कल जब सब गुम सा था,
तुमने भी कोई ख्वाब बुना क्या ?
मै सुना बहुत शोर था वहां,
मेरी ख़ामोशी की चीख सुना क्या ?
और कल रात तेरे दर पर
दिल टूट के बिखर गया था मेरा,
आज सुबह दिल के टूटे टुकड़े को,
तुमे एक एक कर चूना क्या ?
-
"It took some time but finally i changed the cover pic"
HR 26
ना जाने कितने दिल तोडा हूँ,
तूम से दिल जोड़ कर।
तेरे रूह में उतरना था ,
जीसमानी रिश्तो को छोड़ कर ।
हरबार भाग जाता हूँ अपने
आतीत से दूर कहीं ,
पर लोग ले ही आतें हैं ,
उसी डगर पर मोड़ कर ।।-
मेरे ख़्वाबों के दरख अक्सर लूट जातें है,
जुड़ने की कोशिश में हम अक्सर टूट जातें है।-
एक तेरी बचकानी सी बातें हैं,
एक ये मदहोश गुलाबी सी रातें,
एक तेरी अनजान सी जज्बातें हैं,
एक मेरा बढ़ती घटती ये सांसें,
एक तेरी प्यार भरी आहें है,
एक मेरी बेचैन सी ये आंखें,
एक तू है , एक तेरा ये हुस्न है,
एक तेरा वो गहरा काला तिल,
और एक मेरा मासूम सा ये दिल....-
आगाज़ तो अच्छा सब करतें है,
मुश्किलात तो साथ निभाने का है,
प्यार करने में कोई गुनाह कहाँ,
सज़्ज़ा तो आशिक़ी में डूब जाने का है,
और अपने अपने हिस्से का दर्द
तो हमे सबने दिया है,
दुख है तो बस एक,
उनके छोड़ जाने का है !!
-
If someone is trying to treat you
According to their mood,
Leave the goodness behind,
And feel free to be rude...-
एक Dil है , एक Dhadkan है , एक Jaan है
मोहब्बत में हम भी शाहजहां हैं,
जो तादाद दो चार में होती तो तुमे बताते,
अब क्या बताये कितनी हैं और कहाँ कहाँ है...-
नाकाम कोशिशे तमाम कर के देखा है ।
अपनी नींदे कई बार हराम करके देखा है।
मुंतज़िर में निकली थी तनहा रातें कई ,
हमने भी ज़िन्दगी किसी के नाम कर के देखा है-
एक तरफ मैं हूं, और एक तरफ पूरा ज़माना है
आजमा तुझे जितना आजमाना है ।।-
Koi hoga jo hume sabke upar chunega
Hume pasand hoga , aur ye baat tumhe bada chubhega ...-