नही देखते हैं वो आईना कोई दिखाओ उन्हें
परत दर परत चेहरे उतारते जो थकते ही नही ।-
पहरे होते थे चेहरे पर पहले ...
.. अब चेहरे पर पड़ा चेहरा ही काफी है-
आप चेहरे पर मरते होगें जनाब!
❤
हमें तो बातें भी खूबसूरत लगती हैं!!-
Dear jindagi...........
चेहरे कई बार बदले तुमने!
😊
कितने ही किरदार बदले तुमने!!-
जमाने को
लुभाने की कवायद में...
कई चेहरे हैं हमारे...
न जाने तुम किस पर फिदा हुए!!-
आईने से तो अच्छा वक्त है l
जो सब का असली से चेहरा बता देता हैll-
भले ही उन्होंने अपना चेहरा ना दिखाया हो
पर वो एकटक देखती निगाहें आज भी जेहन में है-
चेहरा पर चेहरा हर चेहरों पर मुखौटा है
हर चेहरा का अपना एक राज़ गहरा है
कोई हर किसी के सामने आया है
तो कोई अपनों से आज तक छुपाया है
राज़ न खुल जाए कुछ चेहरों का तो
खुद से भी छिपा कर दिल में दफ़नाया है!!-
Ye baal bhi kitne ajeeb hai jab chahti hu Chehare pr na aaye to bar bar aate hai.., jab chahti hu aaye to aate nhi ..bilkul us Jane pechane se ajanbii ki trh.. ......
-