वृक्ष के समान बनों...
जो कड़ी गर्मी झेलने के बाद भी
सभी को छाया देता हैं !-
थक सी गई हूँ....
उनकी यादो की छाँव में
सुकून के दो पल सोने दो मुझे....-
सफलता की यात्रा में धूप का बहुत महत्व है, क्योंकि छांव मीलते ही क़दम रुकने लगते हैं!
-
Aansu Ki Baarish Me Bhig Bhi Jayenge Aur
Dard Ki Dhoop Me Sookh Bhi Jayenge
Magar Sukoon Ki Chav Me Kush Bhi Ho Jayenge
Kyon Ki Ham Par Mohabbat Ka Saaya Hai....
-
देखे है तुमने बस
छोटे-छोटे घाव जिनके
वे छुपाये है कहीं भीतर
बड़े-बड़े भी, बड़े चाव से।
-
पाँव सूखे हुए पत्तों पर अदब से रखना
धूप में माँगी थी तुमने पनाह इनसे कभी!-
सफलता की यात्रा में धूप का
बहुत बड़ा महत्व है
क्योंकि छाँव मिलते ही कदम
रूकने लग जाते हैं-
Chhori: Oye! Bavlibooch sun na! Chhora: ke kehvagi
Chhori: Me tn chav su
Chhora: kad pachh..
Ye lo ho gya izhaar- e- mohabbat haryana me toh.. 😅😆
-
धूप मे छाव की बात मत करो 😊अभी
फुरसत नही है तुम ईश्क की बात मत करो 😏-