रणदीप   (Abhi)
97 Followers 0 Following

कुछ बाते जो बताना जरूरी हैं।
Joined 26 September 2019


कुछ बाते जो बताना जरूरी हैं।
Joined 26 September 2019
29 MAY 2022 AT 9:20

जख्मो को बर्दाश्त करने की आदत है मेरी
हवाओ में चिराग जलाने की फितरत है मेरी
पथरीली राहों को कुचल चुका हु मैं अपने पैरों से
सुलगती रेत पर चलने की अब चाहत है मेरी

-


26 MAY 2022 AT 16:41

दर्द इतने दिए है तुमने हमे,
कभी गरीबो इतना निवाला देते तो दुआ मिलती।

-


20 NOV 2021 AT 17:27

झुठ था मैं भूल गया उसे ये झुठ था,मालूम था उसे।
जो सो गयी वो उम्मीद-ए-वस्ल थी मैं सोया नही , मालूम था उसे।

-


24 OCT 2021 AT 23:09

तेरे गिरने से तेरी हार नहीं,
इंसान है तू अवतार नहीं!!

-


4 OCT 2021 AT 18:41

हर तमन्ना जब दिल से रुखसत हो गई,
यकीन मानिये फुर्सत ही फुर्सत हो गई...!!

-


25 AUG 2021 AT 14:09

हर शख़्स दौड़ता है यहां भीड़ की तरफ़,
फिर ये भी चाहता है उसे रास्ता मिले!!

-


4 AUG 2021 AT 12:40

जिस क़दर.. उसकी क़दर की,
उस क़दर.. बेक़दर हुए हम

-


29 JUL 2021 AT 9:25

एक दिन" दो दिन" दस दिन "फिर महीना.

फिर हमने कभी बात नही की,

-


24 JUL 2021 AT 11:15

अफवाह फैला दो कि मुझे मशवरे की जरूरत है !
जरा देखें कि कौन कौन गुमराह करने आता है ।

-


15 JUL 2021 AT 10:43

तू समझती थी फ़िज़ूल मुझे...!
अब हिम्मत कर और भूल मुझे..!!

-


Fetching रणदीप Quotes