F O R M A L I T Y
mujhe pasand nahi
O R I G I N A L I T Y
kahin hai nahi
dikhawaa , doglaa , chatukaritaa
Yahi Jindgi Hai Kyaa ? ?
-
कवि दर्पण से बोला :- एक बस तुही है इस दुनिया में सच को दिखाने
वाला वर्ना सब के सब चाटूकारिता कर रहे हैं ।
दर्पण - 😆😆😆😆😆:-)शुक्रिया (^_^;) कह कर चला गया
-
चापलूसी एक कला है
जो ईमानदार प्रतिभाशाली और
बुद्धिजीवियों के लिए बला है
दूसरों के मन की बात निकालने में
ये होते हैं विद्वान
मीठी बोली और मन में कटुता
यही होती इनकी पहचान
बॉस के पसंद नापसंद का
लगा लेते हैं ये झट से अनुमान
तलवे चाट कर कब तक
बने रहेंगे ये महान ?-
बुलंदी पे पहुंचने के लिए
कुछ लोग अपनी मर्यादा खो रहे है
हमसे ना चुना गया यह राह
मेरी गैरात को गवारा ना हुआ ?????-
तलुए चाटनें वाले तलुए चाट रहे हैं
तलुए चट्वाने वाले रेवड़ी बाटं रहे हैं
💦😂😉😂👍💦
तलुए चट्वाने वालों को पता नहीं है
तलुए चाट रहे हैं वो जड़ें काट रहे हैं-
चाटुकारिता ही अच्छी है, जनाब इस दुनिया में।
किसी को अपना समझ कर कुछ बोल दो ,
तो लोग नाराज हो जाते हैं।।-
I know u at the starting bt Now You all are worst to me.You didn't know how much am i going to hate u all after doing this shit with me.Keep going ur path and i will make sure that i m never going to change myself for u all and always believe my self strongly not forcibly.
हिन्दी में हमलोग उसे चाटूकारिता कहते है 😊
भाई समझदार को इशारा काफी ।
Jst want to say smthing "Lge rho munna bhai' 👎👎.
#
JAI HO 🇮🇳
-
कांग्रेस का 517 Cr. का राफ़ेल भाजपा ने 1630 Cr. में कैसे ख़रीदा... SC को आपत्ति नहीं...
और कितना गिरोगे गोगोई... 🤔-