तुम साथ देना न मेरी ,
मुझे दुनिया को दिखाना हैं
की हर लड़की एक जैसी नही होती।।।-
जब आपको किसी अपने की जरूरत हो ,
और ओ आपके साथ नही, फिर उसके होने
न होने से क्या फर्क पड़ता हैं।।-
सफर ये clg का आज , खत्म हो गया।।
ओ मस्ती ओ , शरारते अब थम सा गया।
कभी साथ बैठते थे सब ,जाने व मंजर कब आएगा ।
ये बीते पल की यादे हर पल सतायेगा, पर खुशी है, की सबकी राहे अपनी - अपनी मंजिल की ओर जाएगा।।
याद तो सब आएंगे, पर सायद सब से मिलना एक साथ हो न पायेगा।।
Always miss u to all ..
Batchmates..
Friends-
*नशा शराब का हो या शबाब,
कुछ दिन में उतर ही जाता है।।
लत जाम का हो या महबूब
का ठान लो तो छूट ही जाता हैं।
-
याद रखना आपके अलावा आपको दूसरा कोई नही
समझ सकता , क्योंकि ज्यादातर लोग आपको
समझने के लिए भी अपनी समझ की नही,
बल्कि
दुसरो से बात करके अपना निर्णय लेते है।।-
जब भी अकेले होता हूँ याद तेरी आती है,
ख्वाइश होती है कि तू मेरे पास होती, कितनी हसींन ओ शाम होती,
मैं होता तुम होती, और हाथो में जाम होती।।-