priya pal   (प्रिया)
46 Followers · 20 Following

Teacher by profession👩🏻‍🏫
Instagram:- @Unknownsoul_14
Joined 24 June 2019


Teacher by profession👩🏻‍🏫
Instagram:- @Unknownsoul_14
Joined 24 June 2019
24 JUN 2019 AT 14:28

Barbaad-e-Zindagi ki bas yahin dastan,
Hatho me kitab...Ankhon me khwab or sabse milti galiyan.

-


16 AUG 2021 AT 17:42

जी हुज़ूरी मेरे ख़ून में नहीं जनाब
वो दरसल बात ऐसी है
मै निहायती बदतमीज़ हूँ।
@unknownsoul_14

-


14 FEB 2021 AT 9:54

मेरी कलम चुप सी हो जाती है
सिमट से जाते है लफ्ज़ मेरे
देखती हूं जब शहीदों को
तिरंगे में सोते हुए और लोगो को
उनकी तस्वीरों से लिपट के रोते हुए।

-


11 FEB 2021 AT 11:05


खूबसूरत लगती हूं मैं साड़ी में उसकी
देखती हूं जब ख़ुद को आईने में
अक्स दिखता है कुछ कुछ मां जैसा।


-


4 DEC 2020 AT 16:47

मेरे ही अधिकारो का दायरा दिखाते हो
जनाब बड़े अजीब तरीके से अपना प्यार जताते हो।

-


24 NOV 2020 AT 7:28

बेवफ़ाई करना तो कुछ ऐसे करना
जो सरे बाज़ार मेरा नाम कर दे।

-


20 NOV 2020 AT 10:13

फ़ैसले रहें फासलों के हमारे,
तो इन्तकाम कैसा और
दरमियां शिकायत कैसी।

-


16 NOV 2020 AT 10:00

इल्ज़ाम है मुझपर कि मैं अपनो की हो ना पाई
अपने हैं कौन ये सोचने में पूरा दिन निकल गया।।

-


13 NOV 2020 AT 13:20

तुम मुझे मुझ तक छोड़ दोगे क्या
सुना है तुम्हें सारे रास्ते पता है।।

-


11 NOV 2020 AT 9:55

पता नहीं कितना अन्धकार था मुझमें
कि सारी उम्र लग गई ख़ुद को चमकाने में।।

-


Fetching priya pal Quotes