Varun Chaturvedi   (Vk Chaturvedi)
40 Followers · 17 Following

read more
Joined 20 April 2018


read more
Joined 20 April 2018
15 SEP AT 23:24

ज़िन्दगी के सफ़र में अब एकांत
चुना है मैंने,बिना गलती के बहुत
कुछ सुना है मैंने..

😊👍😊

नीयत साफ हो फ़िर भी,इल्ज़ाम
तो लग ही जाते हैं इसलिये ही
अब एकांत चुना है मैंने...

-


15 SEP AT 0:05

उसकी हर एक हरकत से
य़े ज़ाहिर तो है...

उसे भी मेरी मोहब्बत क़ा
अहसास तो है...
💞😊💞
साधारण नहीं मैं उसके
लिये ये मुझे पता है...

वो जानती है मुझमे कुछ
बात ख़ास तो है...

-


14 SEP AT 9:54

Sometimes people need help not advise...
But it happens...

Whenever we need help other
people talk about advise...

And......

Whenever we want to take advise
other people talk about help.....

-


14 SEP AT 9:23

मोदी इस जन्म में PM नहीं बन पाएंगे...
मणिशंकर अय्यर

मोदी इस जन्म में धारा 370 नहीं हटा पाएंगे...
फारूख अबदुल्ला

मोदी इस जन्म में राम मंदिर नहीं बना पाएंगे...
हैदराबादी ओवेसी

मोदी इस जन्म में तो दिल्ली नहीं जीत पाएंगे...
केजरीवाल

बाकी किसी कि कोई इच्छा हो तो बताओ...😂😂😂

-


12 SEP AT 23:42

वो देखना ना चाहे, तो हम नजरों में ही क्यूं आये...
इश्क़ है उनसे, अब बार-बार हम क्या ही जताये..
😊💞😊

-


12 SEP AT 9:52

अपने आप से सच बोलेंगे तो दुनियां से
झूठ नहीं बोलना पड़ेगा...👍

बोल ही नहीं पायेंगे...😊
मेरा मानना है के इंसान सबसे ज़्यादा झूठ
ख़ुद से बोलता है...😌



-


9 SEP AT 10:50

महसूस करना मतलब...🤗

मतलब अपने-आप को सामने वाले
कि स्थिति-परिस्थिति में रखकर उसके
गम, तकलीफ़, ख़ुशी,प्रेम या किसी भी
मनःस्थिति का आभास करना...👍

ऐसा होता है... तो ये ज़रूरी नहीं..

आप उसका समर्थन ही करेंगे...
पर यक़ीनन विरोध तो नहीं करेंगे...

-


8 SEP AT 10:14

मूर्खता कि पराकाष्ठा है ये...🤗

भारत के राष्ट्रीय प्रतीक को पत्थर से तोड़ने वाले...
भारतीय मुद्रा को जेब में लिये फिरते हैं...

-


7 SEP AT 23:41

मैं उसके पीछे पड़ जाता अगर जो
उसे हासिल करना होता...🤗

मुझे तो सिर्फ़ उससे मोहब्बत हुइ है...💞
वो समझ ना पाया य़े और बात है...👍



-


7 SEP AT 23:35

सच है सब्र आ जाये तो तलब
नहीं रहती है...
😊💞😊
पर मोहब्बत ग़र है,तो मोहब्बत
ही रहती है...

-


Fetching Varun Chaturvedi Quotes