उसका Ego बड़ा है..., जिसका Ego बड़ा होता है....
😊😏😊
वो शख्स कभी-कभी भीड़ में भी तन्हा खड़ा होता हैं
दरिया बहता हो भले इश्क़ का वो किनारे खड़ा होता है-
वरना कमजोरों को तो यहां पूछता भी कौन है
💦👍�... read more
Those People who want to
leave your life and don't
want to keep up with you...
Then let's them all go...
अब किसी से क्या ही उम्मीद रखना
किसी को क्या ही मनाना...Instead,
help them let go...😊-
आप जब सुबह मंदिर जाये या दिन में जो कुछ भी कर रहें हो तो बीच-बीच में अपने इष्ट देव से या जिसे भी आप मानते हैं
अपने मन में उन वीर जवानों कि सलामती के लिए प्रर्थना करते रहें...जो अभी और हमेशा सीमाओ पर बिना रूके बिना थके हमारी रक्षा करते हैं
ऐसा अभी नहीं हमेशा करें...
" वो सलामत हैं इसलिये हम सब सलामत हैं "
🇮🇳जय हिंद जय भारत 🇮🇳
🙏जय भारतीय सेना 🙏-
आज भी तुम मेरे लिये
ख़ास तो हो...
🙂🤗🙂
अब तुम मेरी प्राथमिकता
में नहीं हो...
"I Am Not to be for hurted always..."-
वो जालिम है जालिम कि ही भाषा में
व्यवहार करो...
साथ खड़े है आपके हम सब चाहे जो
पलटवार करो...
मित्रता तो खूब निभ गई, शत्रुता कि
हुंकार भरो...
मानवता को ताक में रख, उनका अब
नरसंहार करो...
दुश्मन को दुश्मनी सिखा दो, ऐसा उन
पर वार करो...
परखच्चे उड़ जाये उनके, ऐसा तुम
प्रहार करो...
😠😡😠-
पद में बड़ा होने से बडप्पन नहीं आता है...
लाला...😊🤗😊
मन से बड़ा होने पर बडप्पन आता है...-
यारी में धंधा नहीं...👍
धंधे में यारी नहीं...🤗
वो कहते है ना...
"व्यवहार से धंधा चलता है, धंधे में व्यवहार नहीं"-
आप जब तक मन मुताबिक़ हो मनपसंद हो..
"नहीं तो आप कैसे भी हो नापसंद हो"
😊👍😊-
कभी-कभी छोटी-2 हरकतें करने वाला बहुत बड़ी और गंभीर बात कह जाता है...
और😊🤗😊
कभी-कभी बड़ी-2 बातें कहने वाला बहुत ओछी और घटिया हरकतें कर जाता है...-
तू बेशक तव्वजो मत दे मुझे...
ये तेरा हक है...👍
तुझे भी मुझसे मोहब्बत है...
ये मेरा शक है...💞-