Varun Chaturvedi   (Vk Chaturvedi)
40 Followers · 17 Following

read more
Joined 20 April 2018


read more
Joined 20 April 2018
30 JUN AT 9:50

👈...





-


25 JUN AT 23:10

मैं अपनी "Teenage" के किस्से
बताऊ तो तुम्हें यक़ीन नहीं होगा के...😊





कितने हसीन चेहरों का दिल तोड़ा है,
मेरी शराफत में...
😊👍😊
ग़र मैं शरीफ ना होता, बहुत बदनाम
होता मोहब्बत में...

-


24 JUN AT 0:06

कुछ लोग मानसिक रूप से इतने भ्रमित और कुंठित हो जाते हैं...☹️

हर बात को अपने ऊपर लेकर प्रतिक्रिया करने लगते हैं...
बिना बात को अच्छे से समझे प्रतिक्रिया करने लगते हैं...

बिना स्थिति-परिस्थिति समझे मनस्थिति समझ लेते हैं...
कुल मिलाकर उड़ता तीर लेने कि आदत पाल लेते हैं...

अब मैं तो प्रतिक्रिया पर ध्यान नहीं देता बल्कि
मन ही मन हंसी आती है, पर हंसता नहीं हूं
क्योंकि फिर एक और तीर..?😂😂😂

-


21 JUN AT 9:33

एक अंत हीन सफर
के मुसाफ़िर हैं सब..🙂 🙃🙂

कौन जाने आख़िरी
मुकाम क्या होगा..❓️


-


19 JUN AT 20:59

इंसानी फ़ितरत है...
🤗👍🤗
परिस्थिति बदलते ही,
मनःस्थिति बदल जाती है...

-


17 JUN AT 10:38

बहुत अच्छा किरदार था मैं लोगों कि ज़िन्दगी में....
😊🤗😊
मैं अपने अंदाज में क्या जिया सबसे बुरा किरदार हो गया...
अपनों के लिये अपनों में क्या खूब मेरा इस्तेमाल हो गया...

एक भी झूठ बोलकर लोगों का दिल नहीं दुखाया कभी...
मैं बस सच बोलता रहा और मेरा ही काम तमाम हो गया...

कोई कसर नहीं छोड़ता कहने में जब ख़ुद पर आती है...
बस मैं ही जाने क्यूं यारों कुछ ज़्यादा ही बदनाम हो गया...

मुझ से बनावटी कुछ नहीं निभता ना रिश्ता,ना व्यवहार और ना प्रशंसा,ना प्यार...अब सोच लिया जाने दो सब को बस मस्त रहो यार...

-


16 JUN AT 22:39

दिल ने मज़बूर कर दिया था, दिल से
आज भी मज़बूर हूं...

मैं तेरे प्रेम में तो आज भी हूं, अब मैं
तेरे वहम में नहीं हूं....

तेरा स्वार्थ भी देख लिया...👍
तेरा अहम भी देख लिया...👍

My feelings for you will
never change but I have
no hope for you anymore...🤗

-


16 JUN AT 9:32

जीवन में जो कोई भी समस्या है वो चिंता करने या लड़ाई-झगड़ा करने से ख़त्म नहीं होती है...

समस्याओ का समाधान करना पड़ता है, हाथ पर
हाथ रखकर बैठने से कुछ नहीं होता है...
😊👍😊
कर्जा है तो कर्जे से ज्यादा पैसा कमाओ..
बीमार हो कोई चोट है तो इलाज कराओ..
लड़ाई-झगड़ा है कुछ दिन शांत हो जाओ..

कोई भी समस्या हो उसका समाधान ढूंढना पड़ता है..
जितनी बड़ी समस्या उतना अधिक प्रयास करना पड़ता हैं...

Comfort zone से बाहर आना पड़ता है,
कष्ट उठाने पड़ते है, समझौते करने पड़ते हैं..😊

-


13 JUN AT 22:38

अब लगता है, बच्चों के " Uncle " ही ठीक है...रिश्ते भी " English " में अच्छे हैं..👍

चाचा, मामा, ताऊ भी हिन्दी कि तरह बोझ जैसे लगते हैं...ना हक़ ना अधिकार बस करते रहिये दिखावे का प्यार..😊

अब समय नहीं युग बदल रहा है...!

-


11 JUN AT 11:35

ज़िन्दगी में सबसे ज़रूरी है प्यार भरा
अहसास...and I feels that...😊

आप में Ego बहुत है so be careful
after marriage otherwise तुम्हें
हमेशा प्यार कि कमी महसूस होगी और
ख़ुद कि कमी कभी नजर नहीं आयेगी...😊

Always remember what I said...

-


Fetching Varun Chaturvedi Quotes