Varun Chaturvedi   (Vk Chaturvedi)
36 Followers · 17 Following

read more
Joined 20 April 2018


read more
Joined 20 April 2018
22 APR AT 13:45

अपने-2 प्रारब्ध कि बात है जनाब के आप कहां तक
जायेंगे कितने सफ़ल होंगे...

" आप अगर सफल हैं " तो गुमान मत करिये अपने पूर्वजो और ईश्वर का शुक्रिया अदा कीजिये...
🙂🤗🙂
यूं मैंने देखी है बहुत से लोगों कि मेहनत,लगन और संघर्ष कि कहानियां जिन्हें एक मुक्कमल मुकाम तक नहीं मिला...

मुफ़्त में मिल गये तख्तों ताज कीसी को तो किसी ने ज़िन्दगी झोंक दी फ़िर भी मुठ्ठी भर आसमान तक नहीं मिला...

-


22 APR AT 12:56

आप तन,मन,धन और वचन से कर्म करते रहिये या तो अच्छा या बुरा होगा
🙂🤗🙂
एक दिन सबका हिसाब-किताब होगा ना कम ना ज़्यादा हिसाब बराबर होगा

बही खाता ऊपर लिखा जा रहा है
हिसाब किताब यहीं पर होगा

-


19 APR AT 0:57

Remember Always
Nothing is available for free in this world...
" There is a hidden cost behind every free thing "
👍😊👍

हमेशा याद रखें
इस दुनिया में कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलता...
"हर मुफ़्त चीज़ के पीछे एक कीमत छिपी होती है"

-


19 APR AT 0:48

अगर आप ख़ुद को सनातनी मानते हो, समझदार मानते हो और स्वतंत्र मानते हो तो
Just Vote For Nation Not For Ration

-


15 APR AT 17:41

वर्तमान परिदृश्य जिसमें एक विद्यार्थि को पढ़ाई के साथ-2 विभिन्न सामाजिक मंचों जैसे FACEBOOK, INSTAGRAM, TWITTER, WHATSAPP SKYPE, SNAPE CHAT और TV पर भी काफ़ी व्यस्त रहना पड़ता है
अतः इसे ध्यान में रखते हुए सभी Examination संस्थाओ को अब प्रवेश पत्र के स्थान पर विद्यार्थि को सादर निमंत्रण पत्र भेजना चाहिए ताकि वो निश्चिंत होकर अपने सामाजिक दायित्व को निभा सके....

😊🙃😊ये सुझाव छात्र-छात्रा हित में ज़ारी..

-


12 APR AT 9:46

जो समर्थ हैं उनकी हर लापरवाही हर नासमझी भी जायज है...😊
" असमर्थ लोगों से पूछो के कितना समझदार होना पड़ता है, कितनी परवाह करनी पड़ती है लोगों कि "

-


9 APR AT 19:18

दर्द जिसके होता है, उसे ही पता कितना है बाकी तो बस बातो का या हमदर्दी का मरहम लगाते हैं
🙂😊🙂
शर्म बेचकर इज्जत को पर्दे में छुपाते हैं यहां बेशर्म लोग अपने दर्द पे रोते हैं,ओरो कि हंसी उड़ाते हैं

-


4 APR AT 0:15

अपना ध्यान ना आप ख़ुद ही रखियेगा
❗️‼️😌‼️❗️
ज़माना रखेगा तो कीमत बहुत मांगेगा

-


25 MAR AT 9:09

हम सब तो बस एक निमित्त मात्र है, करने वाला कोई और है
हम सब तो बस एक कठपुतली मात्र हैं, हाथ में उसके डोर है
🌹🙏🌹

-


16 MAR AT 10:40

मन साफ़ होना चाहिये सब के लिये...।
यही उत्तम है सब कि ख़ुशी के लिये...।
😊🌹😊

-


Fetching Varun Chaturvedi Quotes