QUOTES ON #CHALAKIYAN

#chalakiyan quotes

Trending | Latest
5 MAY AT 15:40

तुम्हारे इस खेल को
अपनी किस्मत का लिखा समझकर...
दिल पर जो बोझ था मेरे
मैंने उसको अब साफ़ किया है!!

तुम्हारी चालाकियों को नहीं
मैंने सिर्फ तुम्हारी गलतियों को माफ़ किया है!!

-


2 FEB 2020 AT 23:12

इश्क ने यह मेरा कैसा हाल कर दिया,
पत्थर से दिल को मोम बनाकर
आग के हवाले कर दिया !

-


25 APR 2022 AT 13:36

धीरे धीरे ही सही हम भी सीख लेंगे 🫡
चला कैसे जाता है , छला कैसे जाता है 😏

-


9 OCT 2021 AT 19:07

लोगों के हर पल बदलते रवईयों से नहीं घबराती ,
बस चालाकियों के अंदाज़ो से सहम जाती हूं...!!

-


3 JUN 2020 AT 16:23

नफरतो के शहर में
चालाकियों के डेरे है
रहते है यहाँ वो लोग
जो तेरे मुँह पर तेरे
और मेरे मुँह पर मेरे है...!!

-


20 MAY 2021 AT 10:21

#थोड़ी चालाकियां मुझे भी सिखा दे ए ज़िंदगी
#इस दौर में मासूमियत मुझे महंगी पड़ रही हैं..!!

-


27 OCT 2021 AT 15:03

"एक दौर इम्तिहानों का"

इस कद़र परेशां करने लगी हैं ये मासूमियां
अब थोड़ी सी चालाकियां भी कर लें क्या?

थक चुके हैं दफ्न करके दिल में एक समंदर
अब इन आंखों से थोड़ा दरिया बहा दें क्या?

चुभने लगी हैं अब ये खामोशियां सभी को
सब्र भुलाकर अब थोड़ा-सा चीख लें क्या?

शिकवा करें भी तो किससे क्या शिकवा करें
बेहतर है ख़ुद ही पर इल्ज़ाम लगाना क्या?

ए खुदा! हम सब्र रख लेते हैं हर इक दफा
अब सिलसिला-ए-इम्तिहान खत्म करोगे क्या?

-


2 DEC 2020 AT 20:43

चालाकियां हमें भी समझ आती हैं

पर हम नहीं चाहते कोई अपनी ही नजरों में गिर जाए

-


9 FEB 2021 AT 20:24

झूठ, फरेब, दगा, सब आजमा रहे हैं मुझपर,,
भ्रम में रखकर झुका रहे हैं मुझकों,,

क्या बताऊं उन्हें,,
ये तो वक्त उनसें करवा रहा है,,
बड़ी सख्ती से मुझे चालाकियां जो सिखा रहा हैं.....।

-


25 FEB 2021 AT 12:55

चालाकी कहाँ मिलती है, मुझे भी बता तो दोस्तो,
हर कोई ठग ले जाता है, जरा सा मीठा बोलकर

-