कभी खुद को अकेला महसूस किया है
तो कभी भीड़ ने साथ छोड़ा ही नहीं है
कभी खुद से बेइंतहा नफरत है
तो कभी खुद से प्यारा कोई लगता ही नहीं है
कभी जिंदगी में आगे बढ़ते रहना है
और कभी चल छोड़ ना यार बहुत थक गए
कभी कामयाबी के शोर से जगाना है सबको
और कभी कब्र में जाकर खामोश हो जाना है
-
The moon shines alone in the stars.A lonely person stumbles in trouble.Do not be afraid of cuts my friend. Because even in bites, Rose smiles.
-
कुछ बाते अधूरी रह जाती हैं
खामोशी हर तरफ छा जाती है
आँसू बहाये कितने
रात अब ये काफी छोटी लगती है
कब्र पर सुनना आवाज मेरी
हर खामोशी मे चींख सुनाई देती है मेरी...-
I have lots of words to say ....But I have lost the person to whom I want to talk
-
दूरियाँ अब बढ़ा दी जाएँ
राज ये सारे खत्म कर दिए जाएँ
मिले जिन गलियों मे हम
उन गलियों मे अब कभी दोबारा ना जाया जाए
भूला नही सकते हम
मगर दुनिया के सामने अब अनजान ही रहा जाए
-
ना दिन की रोशनी पसंद है ,ना रात की चाँदनी
मुझे कफन ला दो , ये जिंदगी अब बस मौत की दिवानी.........-
दिन भी रात हो गई
रोशनी की तलाश कर आँखे भी थक गई
चाह मेरे सपनो की मंजिल
कब्र का इंतजार करती रह गई
मौत भी दूर चली गई
शायद अभी भी खुदा ने आँखो की पट्टी नहीं उतारी-