अनजाने से हम दोनों,
फिर भी अच्छी खासी,
हम दोनों की जान पहचान है।
या तो लिखता हूं मैं,
सच में बहुत ही अच्छा,
या फिर ये छोटी नादान है।-
कभी हसती हैं, कभी हसाती हैं।
पागल है क्या तू, बार-बार चिल्लाती हैं।
हरकतें भी खुद करे, रूठ भी खुद जाती हैं।
जरा सा कुछ कह दो, 70 मुंह बनाती हैं।
फिर भी मैं चाहे कैसा भी क्यों न दिखूँ, हमेशा हीरो ही बताती हैं।
मुसीबत कैसी भी हो, मुझे पीछे कर खुद सामने आ जाती हैं।
थोड़ी अक्कडू हैं, कभी सामने से नहीं जताती हैं।
हां! मेरी बुद्धू बहने, मेरे लिए किसी भी हद से गुजर जाती हैं।-
A true brother, is a friend who listen with his heart....❤
Love You brother-
प्यार करती है बहुत पर जताती नहीं,
मुझे चाहती है बहुत पर बताती नहीं,
मेरे लिए तो वो अपनी जान भी देदे,
लेकिन एक गिलास पानी वो देती नहीं,
रिमोट के लिए वो मुझसे रोज़ झगड़ा करती,
रोटी खा ले कुत्ते कहकर बुलाती,
दोस्तों के बीच मुझे बंदर बुलाती,
लेकिन जब रूठ जाता हूं तो मुझे वो मनाती।
-
Love u Bhai👩👦
भाई- बहन के रिश्ते में प्यार होता है धोखा नही
गुस्सा है कड़वाहत नही लड़ाई है नफरत नही
शरारत है नाटक नही ये "दिल से दिल" का रिश्ता है
साहब आसानी से नहीं टूटता
सबसे प्यारा रिश्ता है ये।।-
Mujhe vishwas hai ki.......
mera bhai mere saath hai!!!!!
To kya frk pdhta hai.....
Koun mere khilaph hai!!!!-
कहती 🅗︎🅐︎🅘︎ खुद को,
पढ़ने मे 𝗟𝗲𝘂𝘀𝘆 हूँ football के
लिए ℂℝ𝔸ℤ𝕐 हूं
🅝︎🅐︎🅡︎🅐︎🅩︎ कभी होती ℕ𝕙𝕚 मनाना
उसे 🄰🅃🄰 नही,
𝑩𝒉𝒂𝒊𝒚𝒂 कहकर 🄶🅾️🄾🄳 Morning करती
𝔹𝕒𝕔𝕙𝕔𝕙𝕖 कहकर 🅖︎𝕆🅞︎𝐃
Ⓝ︎Ⓘ︎Ⓖ︎Ⓗ︎Ⓣ︎ करती
कोई 𝐓⭕ उससे पूछो मेरे 𝕐ℚ को
🅷︎𝕀🅶︎Ⓗ︎🅻︎𝗜 🅶︎🄷🆃︎ क्यो
नही करती........
🤣😇😅😂🤣-
Tere Narazgi Se Mujhe fark Nhi,
Bahut fark Padta Hai ;
Tera Bhai Jo Hoo........
🥰🥰🥰-