........... Adopted child.......
Though it's not blood relation
Mother shares the love whole heartedly,,,,,
When the child is grown up and
Is responsible to his own family..
The good he is, the most praising nd affectionate the whole family is that he is the most beloved...
If the fault happens as it occurs fortunately or unfortunately with every one...,
They name the blood relation as adoption..!-
किसी ने सच कहा है, हमारी जिंदगी में हर एक इंसान हमे कुछ ना कुछ सिखाने के लिए आता है,
मेरी ज़िंदगी मे भी आए एक शख्स ने मुझे आज एक बात सीखा दी,
खून के रिश्ते खून के ही होते है,और दिल के रिश्ते दिल के ही होते है,
अगर किसी अपने के लिए किसी दिल के रिश्ते वाले की खुशियों को कुर्बान करना पड़े तो , आसानी से कर दो , क्योंकि वहाँ तो sorry और it's ok बोलकर काम चल जाएगा ,
लेकिन अगर ऐसा किसी अपने के लिए करना पड़े , तो ना जाने कितने सपने टूट जाएंगे , कितने अपने रूठ जाएंगे..!!
और हाँ मुझसे एक सवाल पूछा था किसी ने ,उसका भी जवाब है मेरे पास , मेरे लिए ये matter नही करता कि उस इंसान से मेरा रिश्ता कैसा है(by blood or by heart), मेरे लिए matter करती है priority...-
ये इक आखिरी रात है मेरी तेरे आशियाने में,
के लौट कर फिर अब वापस आना ना होगा,
तेरे आंगन में मेरा फिर चहचहाना ना होगा,
मेरी यादें रहेंगी बेशक, पर मेरा साया ना होगा।-
क्यूँ उदास है तेरा दिल
तेरी रूह तक रो रही है,
शायद इसलिए मुझे खबर हो रही हैं ।
तोड़ी सी दूरी क्या हुई अंजाना बना दिया ।
मेरे भाई अपने दिल की हर बात बताने वाले,
आज सब कुछ छिपा लिया ।
तेरी बहन हूँ इसलिए तेरा दर्द ना देखा गया,
अभी मिलना मुश्किल है इसलिए अश्क बहा लिया ।
ज़रा सी परवाह होगी मेरी तो ,
अपने दर्द का हिस्सा बना लेना ।
-
यारों
जमाना बदल चुका है
अब अपनी सोच भी बदल डालो
अब आपके बुढ़ापे का सहारा
आपकी बेटियां भी बन सकती हैं-
श्रदांजलि मेरे स्वर्गीय भाई रक्तवीर अमित खंडेलवाल
23 की उम्र में 30वा रक्त प्लेटलेट्स दान कर दूसरे को जिंदगी दे गए और खुद दुनिया छोड़ गए-
لو جی اب وہ مُجھ سے رشتے گنوا رہی ہے، بنا مطلب کے
کہہ دیا میں نے دو ہی ہیں یا خون کے یا خیالات کے
-