मेरी कविताओं में इश्क की झलक है,
तकरार की बातें भी है, दोस्ती की चटपटी बातें भी है,
और खुद की भी अनकही कुछ बातें भी है, जो
लिख देती हूं अपनी कविताओं की पंक्तियों में.....!!-
Music lover....💤💤
Papa princess..👨👧
Mumma's do... read more
प्यार के वो तीन शब्द
जो ना जाने कब से
तुम कहना चाहते हो
जिसे सुनकर
मैं खुशी से पागल हो जाऊंगी
आज कह दो ना...........
तुम्हें मुझसे प्यार है
और तुम मेरे बिना एक पल भी
जीना नहीं चाहते हो|❤❤-
यार किसी को गलत समझने से पहले
बस एक बार
उसके हालात समझने की
कोशिश जरूर कर लिया करो
😔-
अब मेरा हर फैसला
मुझसे होगा
कौन क्या कहता है
मुझे उससे कोई फर्क नही,
मै अपनी मंज़िल हासिल करके रहूंगी
ये मेरा खुद से वादा रहेगा🤞🏻||-
जैसे बारिश के पानी में
बडे चाव से हम तैरने के लिए छोड़ते हैं
और अक्सर डूब ही जाती है...
काश! बिल्कुल वैसे इस बारिश के पानी में
अपनी यादों को भिगो देती
और वह लौटकर कभी वापस नहीं आती...
💦💦-
कुछ मंजिलो को पाने के लिए
भटकना जरूरी है
जैसे,
इश्क निभाने के लिए
तरसना जरूरी है
जैसे
कुछ पाने के लिए
कुछ खोना जरूरी है
-
एक बार मिली है जिंदगी, क्यों न मुस्कुराया जाये
कल का तो पता नहीं, क्यों न आज जिया जाए-
कल मुस्कुराते थे जो हम साथ,
वो पता नहीं कहाँ गए,
रौनक थी जिनसे घर मे,
जो आज जाने कहा खो गए,-
जिनका दिल बहुत
अच्छा होता है ना💗💗
अक्सर उन्हीं की किस्मत
खराब होती है💔
और
भगवान भी
उन्हीं की परीक्षा लेते हैं😔😔-