Juhi Varshney✨   (Juhi💕)
447 Followers · 64 Following

read more
Joined 29 May 2020


read more
Joined 29 May 2020
25 AUG 2020 AT 21:03

मेरी कविताओं में इश्क की झलक है,
तकरार की बातें भी है, दोस्ती की चटपटी बातें भी है,
और खुद की भी अनकही कुछ बातें भी है, जो
लिख देती हूं अपनी कविताओं की पंक्तियों में.....!!

-


26 JUL 2020 AT 8:21

प्यार के वो तीन शब्द
जो ना जाने कब से
तुम कहना चाहते हो
जिसे सुनकर
मैं खुशी से पागल हो जाऊंगी
आज कह दो ना...........
तुम्हें मुझसे प्यार है
और तुम मेरे बिना एक पल भी
जीना नहीं चाहते हो|❤❤

-


18 SEP 2021 AT 20:55

यार किसी को गलत समझने से पहले
बस एक बार
उसके हालात समझने की
कोशिश जरूर कर लिया करो
😔

-


12 SEP 2021 AT 15:32

अब मेरा हर फैसला
मुझसे होगा
कौन क्या कहता है
मुझे उससे कोई फर्क नही,
मै अपनी मंज़िल हासिल करके रहूंगी
ये मेरा खुद से वादा रहेगा🤞🏻||

-


20 AUG 2021 AT 11:48

जैसे बारिश के पानी में
बडे चाव से हम तैरने के लिए छोड़ते हैं
और अक्सर डूब ही जाती है...
काश! बिल्कुल वैसे इस बारिश के पानी में
अपनी यादों को भिगो देती
और वह लौटकर कभी वापस नहीं आती...
💦💦

-


14 AUG 2021 AT 20:01

😊😊

-


24 JUL 2021 AT 12:21

कुछ मंजिलो को पाने के लिए
भटकना जरूरी है
जैसे,
इश्क निभाने के लिए
तरसना जरूरी है
जैसे
कुछ पाने के लिए
कुछ खोना जरूरी है

-


19 JUL 2021 AT 9:48

एक बार मिली है जिंदगी, क्यों न मुस्कुराया जाये
कल का तो पता नहीं, क्यों न आज जिया जाए

-


15 JUL 2021 AT 20:25

कल मुस्कुराते थे जो हम साथ,
वो पता नहीं कहाँ गए,
रौनक थी जिनसे घर मे,
जो आज जाने कहा खो गए,

-


7 JAN 2021 AT 12:12

जिनका दिल बहुत
अच्छा होता है ना💗💗
अक्सर उन्हीं की किस्मत
खराब होती है💔
और
भगवान भी
उन्हीं की परीक्षा लेते हैं😔😔

-


Fetching Juhi Varshney✨ Quotes