एक दिन एक छोकरी
माँगने आयी नौकरी
पर हो गया गजब
माँगा मैंने उससे
उसका resume' जब
Matrimonial bio-data
दे गयी अपना तब
-
मज़े ही आ गए आज तो,
जो थी नजरो के सामने कोरे काग़ज़ जैसी
आख़िर भर ही गई,
दोस्तो,
Finally, मैने अपनी bio लिख ही डाली😝😜-
"How long will you live alone? You need to move on. MAIL me your biodata bache, I have to upload it on matrimonial site" said Papa to his WIDOWED DAUGHTER-IN-LAW....On that day, Geeta understood why she never missed her real dad in her in-laws family.
Who knew ' father-in-law and father' can turn out best example of synonyms... ❤️-
।। कवि-परिचय ।।
लिखते लिखते, कुछ ऐसा लिख जाऊं मैं ।
दुनिया की सारी मुश्किल, हल कर जाऊं मैं ।
कविता की गहराई में जाकर, डुबकियां लगाऊं मैं।
सारांश को निकालकर, जन जन तक पहुंचाऊं मैं।
-
भारतीय विवाह हेतु कन्या का जीवनवृत्त
नाम -कुछ भी हो नाम में क्या रखा है ,
उम्र - वर से कम ही हो ,
रंग- फेयर एड लवली ,
कद- लड़के से ज्यादा नहीं ,
शिक्षा - काम चलाऊ (उच्च शिक्षा गैर जरूरी)
जाति एवं धर्म - लड़के से मेल खाता हुआ ,
शौक -इस पर विशेष ध्यान दिया जाए :
पढ़ना,लिखना,गायन,नित्य जैसे शौक विवाह से पहले लड़कियाँ अपने घर पर छोड़ कर आये, विवाह हेतु लड़कियों के खाना बनाना, सिलाई ,कढ़ाई तथा घर की सजावट जैसे शौक होना अनिवार्य है।
-
Shattered dreams,broken heart..
Her father forgot to mention in her Biodata-
दो पन्नों का Bio-Data देख़कर,
हमें आज़माने का फ़ैसला लिया।
ऐसा क्या हुनर था उनकी नज़र में,
जो हम उम्र भर भी न देख़ सकें।।
-