QUOTES ON #BINDILOVE

#bindilove quotes

Trending | Latest
7 APR 2020 AT 13:11

(बिंदी वाली लड़की)
कि सूरत उसकी गोरी हो या सांवली हो,
लगाए वो काजल और माथे पे बिंदी काली हो.

-


7 APR 2020 AT 13:14

(बिंदी वाली लड़की)
शब्दों की कमी थी मुझमें, कुछ सीखने किताब-ए-हिंदी ले आया.
पसंद से वाकिफ ना था उसके, मैं पहली मुलाकात में बिंदी ले आया.

-


29 AUG 2020 AT 21:37

मेरी बिंदी का वो कुछ यूं कायल था।
लाल से ज्यादा वो मेरी काली बिंदी से घायल था।।

चांद सा मेरा चेहरा और मेरे माथे पर गोल बिंदी,
उसे इतना भाता था।
मुझे देख सबसे पहले मेरी बिंदी को ही वो निहारता था।।

मेरी बिंदी उसे कुछ इस कदर अच्छी लगती थी।
जिस दिन मेरे माथे पर बिंदी ना देखता,
पूरा दिन उसका सूरत उतरा ही रहता था।।

लगता है,
मेरी काली बिंदी उसके लिए ताबीज़ का काम करता था
क्यूंकि मेरी इक झलक से उसका पूरा दिन खुशनुमा हो जाता था।।

उसने ना तो कभी मुझसे बातें की,
और ना ही मैं उसकी दोस्त थी।
फिर भी ना जाने क्यों?
बिन देखे मुझे उसका पूरा दिन उदास जाता था।।

मुझे बिंदी पसंद नहीं थी,
फिर भी, हर दिन बिन बिंदी मुझे भी कुछ नहीं भाता था।।

ऐसे तो सब मेरे झुमके के दीवाने थे
पता नहीं, वो मेरी बिंदी पर ही क्यों मरता था?

-


31 JAN 2020 AT 22:10

Meri nazar ek jagah jaa kar tiki thi
Jab ghaur se dekha to uski bindi thi

-


14 JUL 2019 AT 0:42

अपने माथे पे जब भी वो बिंदी लगाती है
अमावस की रात में भी चाँदनी ले आती है.

-


24 MAY 2021 AT 7:52



जनाब हर बार कसूर आँखों पे लगाए काजल का नही होता ,
कभी कभी छोटीसी बिंदिया भी दिल चुरा लेती है।

-


30 MAY 2021 AT 18:05

कोशिश करता रहा.. निद नहीं आती थी..
सुबह पता चला कि.. 💕 बिंदीं उसकी मेरी पलको पे चिपके बैठी थी.. 💕

-


26 FEB 2018 AT 17:57


7 JAN 2020 AT 23:48

Suggest me any good picture for my Instagram account.
-- She asked her world💙
Put any picture of yours with bindi.
-- He replied with love.

Ammm okay!! But why do you always say for a pic with bindi?
-- She romantically adds.

Because you look most beautiful with that. All my compliments fail there. I fall in love with you again & again whenever I see you with this sweetest and smallest makeup material.

*He continues this till the word limit exceeds*
*She immediately kisses her dp after reading this*
*What a cow does to her baby is what bindi does to him*❣

-