हर लम्हा, हर घड़ी, हर पल
अपने मन की सुनो
जो जाना हो बहुत दूर,
रातों के अंधेरे में सायों की तरह
अपने मन की सुनो
जब वक्त हो वादा निभाने का
न लौट कर उस से आने का
अपने मन की सुनो
ये धड़कन ये सांसे
ये जीवन का एक एक पल
फिर लौट कर न आएगा
अपने मन की सुनो
क्या तेरे जीवन को
कोई एक क्षण भी बढ़ा पाएगा
क्यों औरों की बातें सुनते हो
अपने मन की सुनो-
She would tell to you
Don't eat so much
Give me a bit
So that, You avoid fatty.-
है डर की एक पहचान बहुत
है काम की तु ऐ रात बहुत
है सुबह की तु पहचान बहुत
है देती तु आराम बहुत
-
किसी दूसरे को गुलाम बनाने की कोशिश न करें।
किसी के पीछे उसके बारे में भी वही बात करें जो किसी के सामने कर सकते हैं।
अपना वादा पूरा करें।
-
आईना पर कसीदा लिखने वालों ने
बहुत लिखा है कि वह जो जैसा है
उसको वैसा ही दिखाता है,
मगर कोई बताए तो सही,
वह दायां को बायां क्यों दिखाता है,
No one is perfect-
आता है तुम्हें खुद से लड़ना
कुछ मुश्किल नहीं अगर
तुम्हें आता है असफलता को स्वीकारना
कुछ मुश्किल नहीं अगर
तुम्हें आता है आलोचनाओं को बर्दाश्त करना
कुछ मुश्किल नहीं अगर
तुम्हें आता है अपने गुस्से को भी काम में लाना
-
Bright Future Classes Rkt
My youtube channel,
Plz visit once,
To go, see url in profile-
If you are on straight path , Even after thousands of failures , Keep trying your best, and let the world think of you.
اگر آپ سیدھے راستے پر ہیں تو ہزاروں ناکامیوں کے باوجود اپنی بہترین کوشش کرتے رہیں، اور دنیا کو آپ کے بارے میں سوچنے دیں۔-