Rinku Taunk   (₹InkU (the bindass girl) ॐ)
2.5k Followers · 75 Following

read more
Joined 20 June 2017


read more
Joined 20 June 2017
2 JUL 2019 AT 13:14

they could speak their struggle behind each trip and yet ready every morning to walk without hesity.

-


9 DEC 2017 AT 0:33

मनीष ..निधि से :-
आप हो, मैं हूँ और मदहोश समा है
जो तू मुस्कुरादे जरा सा
जो यूँ लटों को लेहेरा दे जरा सा
जो तू प्यार से " बाबू " कहकर पुकार ले जरा सा
मुझे शरमा कर, नज़र झुका कर
वैसे ही देखे जैसे पहली बार नज़र मिली थी
तो सारे गम भूला दूँ जिन्दगी के
चैन आ जाये इस बैचैन दिल को
और वही पहली मिलन की रात जवां हो एक बार फिर
और में ये भूल जाऊँ की
ये हमारी शादी की 15वीं वर्षगाँठ है

-


11 AUG 2021 AT 18:46

मैं इन्स्टाग्राम की स्टोरी हूँ
बहुत प्रचलित सी छोरी हूँ

-


4 MAY 2021 AT 18:01

जो दर्द दे इस कदर
जिसके प्यार में दिल महफ़ूज़ नहीं
हर पल लगता है डर

-


4 MAY 2021 AT 17:59

Which is never boring

-


4 MAY 2021 AT 17:57

Any religion
Any language
Any parameter
Any desires

-


4 MAY 2021 AT 17:56

हम मौत तक बढ़ रहे थे रोज़
आज मौत तेज़ी से आगे बढ़ रही है

-


31 JAN 2021 AT 11:19

शोर करती हैं लहरें तुम्हें बुलाने को
कहतीं हैं सुनो अनकहे शब्दों को
तुम मेरी झाग में नमक ढूँढते हो
महसूस करो नीचे दबे ज़ख्मों को

-


15 DEC 2020 AT 23:16

चाय वफ़ा करती है किसी सती की तरह
तुम्हारे हर एहसास को अपना बना लेती है
जो उसे थोड़ी सी मुहब्बत बख़्स दो
वो तुम्हें जन्नत का मज़ा देती है
चाय जवानी की मिसाल है ऐसी
हर रंग में एक नया आशिक़ बनाती है ।

#happy_चाय_दिवस ☕️

-


15 DEC 2020 AT 20:37

I searched for a light inside

-


Fetching Rinku Taunk Quotes