बिहार:
सारे चूहे या तो हैंगओवर में या टल्ली हुए पड़े हैं।
चूहों का हाल देखते हुए
#नीतीश सरकार सभी चूहों के बिलों पर aspirin का छिड़काव कराएगी 😀😀-
लोग कह रहे हैं तेज़ बुखार था,
ईलाज कहाँ होता , अस्पताल खुद बीमार था,
सुविधाओं की कमी थी, डॉक्टर लाचार था,
कुछ कहते हैं नेता चोर थे , अफसर भी घूसखोर थे,
मगर मैं एक बात नई कहूँगा,
जो मुझको लगता सही, वही कहूँगा,
तुम चाहे दो दोष किसी को भी,
मगर माँ मैं तुमको दोषी कहूँगा,
जब मोहताज थी दाने दाने को ,
जब था नहीं कुछ भी खाने को,
तुम खुद भूखी थी, मेरे मुँह में क्या डालोगी,
क्या सोचा माँ तुमने ,मुझको कैसे पालोगी,
क्या तुमको इतना भी ज्ञान नहीं है,
बच्चे का जन्म कोई विधि का विधान नहीं है,
भूख तो खाने से ही मिटती है माँ,
भूख मिटाने का और दूसरा कोई विज्ञान नहीं है,
जो भी होता है सब कर्मों का ही फल है,
मेरे आज का दोषी माँ, तेरा बीता कल है,
पैदा करने से पहले गर थोड़ा सोच लिया होता,
अपनी इच्छाओं को खुद ही नोच लिया होता,
ज़्यादा उम्मीदें न पाली होती ,
अब रोने से अच्छा था, गोद पहले से खाली होती,
मगर तूने सोचा होगा तेरी सारी पीर हर लूँगा मैं,
जीवन में शायद कुछ अच्छा कर लूँगा मैं,
आज अपने दर्द में तुझको कोई होश नहीं है,
आज इस बात में तेरा भी दोष नहीं है,
तेरी भी मज़बूरी है , लाचारी है,
बुखार ने नहीं मारा मुझको, ये गरीबी मेरी हत्यारी है।
-
ज्ञान विज्ञान और अर्थशास्त्र ,की धरती आज गुमनाम है
और हर तरफ बस बदनाम है।
जिस धरती ने दुनियां को,सबसे बड़ा अर्थशास्त्री दिया
सतरंज सा खेल और चाणक्य सा ज्ञानी दिया ।
जिस धरती ने चंद्रगुप्त और,अशोका सा बलवान राजा दिया
विश्व पटल पर पाटलिपुत्र , और मगध मान दिया ।
जिस धरती ने पंडित चंद्रसेखर ,सा वीर बलिदानी दिया
जिसको थी प्यारी अज़ादी अपनी इस लिए बलिदान दिया।
जहाँ ज्ञान का भांडार कहलाने वाला,नालंदा था
तीन महिनों तक जलने वाला,वो भारत का इतिहास था।
जिस धरती ने दीये अनगिनत ज्ञानी ,और ना जाने कितने
गणितज्ञ और दिया गुरु गोविंद सा महान
आज हो रहा उस धरती का ,इस देश के कोने कोने मे
अपमान नही मिल रहा है सम्मान।
जिसका इतिहास हो इतना महान,उसने क्यूँ खोयी पहचान
हर कोई है इससे अनजान।
खोज रहा अपनी पहचान,मत भूलों इस देश को बनाने में
बिहार ने भी दिया बड़ा योगदान ।
जिसने दिलाया था कभी ,इस देश को पूरी दुनियां मे सम्मान।
-
इतिहास के पन्नो में स्वर्णिम अक्षरों से 2 अक्टूबर की तारीख लिखी जाएगी
ब्रिटिश शासन काल के बाद आरजेडी शासन काल की वारिश लिखी जाएगी
जब आएगा नाम जाति आधारित जनगणना की नीतीश की तारीफ लिखी जाएगी
विदेशी ब्राह्मणों ने छीना था अधिकार मूलनिवासी की गुजारिश लिखी जाएगी
2 अक्टूबर बिहार जाति जनगणना 2023
-
Dosti Kisne Dekhi Hai Pyar Kisne Dekha Hai...
Dil ki Soudebaazi Main Udhaar Kisne Dekha Hai...
Or Kr Rhe The Buraiyaan Kuch Shahri Chooze Mere Gaon Ki...
Me Gya Or Pucha Pahle Ya btao Tm Bihaar Kisne Dekha Hai...
🔥(Asif Mirza)🔥
-