ये ज़िंदगी बहुत छोटी प्यार करने के लिए
नफरत करने को एक और जन्म लेना होगा-
वक़्त ये भी गुज़र जायेगा..
तेरे लिए एक नया सवेरा आयेगा..
तू छोड़ दे ज़िद दुनिया को बदलने की..
तू जो बदला, तो ये जहाँ बदल जायेगा
-
साइंस में विश्वास की जगह नही होती क्योंकि तथ्य ढूंढती है,
आस्था तथ्य नही ढूंढती क्योंकि उसकी जड़ में विश्वास है-
अपने आप से सच बोलना ईमानदारी है
दूसरों को सच बताना ही नैतिकता है
बिना किसी भय या डर के सत्य बोलना हिम्मत है और असत्य से मुक्त होना ही पवित्रता है-
भूतकाल की असफलताओं से निकल कर अपनी ऊर्जा आने वाली सफ़लताओं की सम्भवनाओं को तलाशने में लगा देना ही
हमारी शक्तियों का सही उपयोग है-
जीवन मे सबसे कीमती चीज़ अगर कुछ है
तो वो है *सांस*
वो चले तो जीवन चलता है
वो रुके तो जीवन रुक जाता है-
दुश्मन बनाने के लिये
किसी ख़ास तैयारी की
जरूरत नहीं पडती... !!!
बस! आप थोड़े कामयाब हो जाईये,
वो खुद बखुद आपको ढूँढ लेंगे ...
c-
हमे लगता है कि सिर्फ राजनीती ही हमारी समस्याओं का समाधान कर सकती है..!
दरअसल राजनीती ही समस्याओं का
मूल कारण है..!-
कोई भी शुरूआत करने के दो ही सबसे अच्छे *क्षण* होते हैं
या तो वो! जो बीत गया..
या तो वो !जो अब है!!!-