Double DC   (Double DC)
10 Followers · 18 Following

read more
Joined 3 July 2021


read more
Joined 3 July 2021
36 MINUTES AGO

एक छोटे से नेपाल का युवा है
जो भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, अभिव्यक्ति की आजादी, लोकतांत्रिक स्तंभ पर जरा सा आंच आने के आहट पर सरकार को जड़ से उखाड़ फेंका

एक विश्व गुरु भारत का युवा है जो 10 साल से अधिक के समय महंगाई, बेरोज़गारी, अभिव्यक्ति की आजादी, लोकतांत्रिक स्तंभ को तोड़ने, देश को तानाशाही शासन में बदलने, संविधान को खत्म करने की साजिश करने, शिक्षकों युवाओं को नौकरी मांगने पर लाठियों से गान तोड़ने के बावजूद भी भारत का नागरिक सरकार के तलवे चाट रहा है

-


AN HOUR AGO

मैं तो फैन हो गया नेपाल का
नेपाल न किसी का गुलाम था न किसी का गुलाम बनेगा ,हां भारत का भी नहीं
तो वहां पर हिन्दू राष्ट्र बनाने की सपने देखना छोड़ दो
हमें किसी को गुलाम क्यों बनाना
सभी अपनी आजाद जीवन जीयेंगे
तुमने भी अंग्रेजों से आजादी इसीलिए ली थी

कल को अंग्रेज वापस तुम्हें गुलाम बनाने आएं
तो तुम्हें कैसा लगेगा

-


2 SEP AT 13:39

स्कूल चले जाओ अस्पताल चले जाओ
दफ्तर चले जाओ कोर्ट कचहरी तहसील चले जाओ
चौकी चले जाओ थाने चले जाओ
जुड़े सिस्टम में जितने सब आजमाने चले जाओ

अगर सिस्टम ही मा**** है
तो मां चो** जरूरी है
मा चो*** इंकलाब लिखे जाओ

मा**** सिस्टम की ✊🏻🇮🇳

-


27 AUG AT 21:59

विदेशियों से लड़ने का जूनून होना चाहिए

गर हुआ है खून तो बदले में खून होना चाहिए



जय ददुआ पटेल 🙏🏻🚩



-


27 JUL AT 21:24

कुर्मियों में खुद एकता नहीं है

बिरादरी और समाज के योगदान में
ये लोग क्या ही एकजुट और एकत्रित होंगे

जब दूसरों के घर गुलामी करके
दादा सरदार पटेल और
बाबा छत्रपति शिवाजी महाराज

के मान सम्मान स्वाभिमान को
डुबाने पर आमादा हो बैठे हों


-


26 JUL AT 20:06

मैं अपनी जिन्दगी में
बहोत कम लोग से बात करता हूं

और जिनसे बात करता हूं
मतलब कि प्यार करता हूं


-


23 JUL AT 23:03

धानी हमनन कय गांव हो
धानी हमनन कय नहीं

एस सी भी रहता है धानी में
एस टी भी रहता है धानी में
ओबीसी भी रहता है धानी में
इतना ही नहीं मुस्लिम भी रहता है उसी धानी में


तो सुन लो ध्यान से साले आपका नहीं
सबका है धानी किसी के बाप का नहीं

-


20 JUL AT 11:23

कुर्मी समाज अगर आज पीछे है तो अपनी बिखराव और खण्डता होने के कारण और इसका जिम्मेदार यह समाज खुद है

अगर इस समाज को आगे बढ़ना है तो शिक्षा जागरूकता के साथ संगठित होकर हर दशा दिशा में आगे जाना ही होगा


-


14 JUL AT 12:19

समाज जब आगे बढ़ता है
लकड़बग्घों में हड़कंप मचता है
मैं चाटते रहा जमीन
वो छू रहा आसमान कैसे
मैं जी रहा गुलाम
वो ले रहा आजादी कैसे
समाज जब आगे बढ़ता है
लकड़बग्घों में हड़कंप मचता है


-


12 JUL AT 9:43

मैं हिंदी बोलूं अंग्रेजी बोलूं
मुझे झाड़ने वाले कौन होते हो

ये मेरा है देश जो मन वो बोलूं
तुम उखाड़ने वाले कौन होते हो


🙏🏻🇮🇳

-


Fetching Double DC Quotes