मैं रोज सुबह उठता हूं और सो जाता हूं
इस उम्मीद में कि मेरी भी कोई
माशूका होगी
मैं सदियों तरसा हुआ एक इश्क को
क्या कभी मेरी भी किसी हसीन से मुलाकात होगी
-
लड़के हों या लड़की
उम्र होने पर उन्हें सेक्स चाहिए
ये उनका मानव अधिकार है
सेक्स एक अश्लील और गलत कृत्य है बोलकर
उन्हें सेक्स से रोकना
एक साइंटिफिक जुर्म है
जो दिमाग़ और शरीर दोनों के लिए हानिकारक है
गजब की बात ये है
सेक्स को गलत और अश्लील कहकर
जो सेक्स से रोक रहा है
वह खुद एक सेक्स से पैदा हुआ है
🙏🏻🇮🇳-
मुझे नहीं पता किन्होंने
लेकिन जिन्होंने भी सेक्स को अश्लील कहा है
उनसे पूछो आपके मां बाप ने बंद कमरे में
अश्लीलता करके आपको क्यों किया है
तो उनसे कहो
सेक्स अश्लील है या जीवन की जरूरत
यह हमें आपसे सीखने की जरूरत नहीं है
-
भूजा छीन कर खाने वाले
दलाल रईसी दिखाते हैं
उन दलालों के चमचे
कुर्सी पर बैठकर ताली बजाते हैं
-
उसने मांगा मुझसे 10 मैंने 100 उसको दिया
उसने 100 में से मुझे कभी 10 नहीं दिया
दिल से रखा मैं खयाल बोले क्या ही तुमने किया
उसको मिला जब भी मौक़ा सीधा डस मुझे लिया
-
दुनियां में एक औरत हमेशा एक आदमी के सेक्स पर अश्लीलता और चरित्रता का पाठ पढ़ाती मिल जाती है
लेकिन जब एक औरत किसी मर्द के साथ सेक्स करती है तब वही औरत अपनी खुदकी अश्लीलता और चरित्रता का पाठ भूल जाती है
-
Bahot aasan hota hai kisi ke emotion ichha aur bhavna ko galat ashleel aur charitraheen bol dena
Lekin jab wahi baat khud par hokar gujarti hai tab logo ko pata chalta hai us galat ashleel aur charitraheen ke pichhe ka dard
-
मैं चाहता हूं धानी गांव के एससी एसटी ओबीसी वर्ग दूसरों की गुलामी और बेगारी के बंधन से मुक्त हों
और खुद को सम्पन्न, समृद्ध और शक्तिशाली बनाने के लिए उन्हें आत्मनिर्भर होकर शैक्षणिक रोजगार व्यापारिक राजनैतिक और कला के मार्ग पर चलकर अपने कम्युनिटी में एकता की मशाल के उजाले में
अपनी खुदकी सल्तनत को स्थापित करें-