Me: Where do you work?
He- Army.
Me: Arey waah, Which regiment and city?
He- BHIM Army, Saharanpur.
**Utmost Silence**
-
तुम्हीं से ही कलम हाथों में,
तुम्हीं से ही मुँह में जबान हैं,
तुम्हीं से ही हौसला,
तुम्हीं से खूंन में उबाल हैं।
और इक मसाल जलाई थी
बरसों पहलें आपने,
यूहीं नहीं रौशन जहान हैं।
__जय भिम_
-
सब ने कहा तुम अछूत हो
वो समाज के सच्चे नायक बने,
शिक्षा का अधिकार नहीं था
विद्वानों से बढ़ कर लायक बन,
भेदभाव ने जकड़ा समाज को बेड़ीयों में
वो मुक्ति में सबके सहायक बने।
-
धूप में पिता जलता है ।
चूल्हे पर माता जलती है।
तब जा कर औलाद पलती है।
धर्म के ठेकेदार बोलते है ईश्वर सबको पाल रहा है।
कितना भ्रम है।🤔🙄🤔😒😏-
दलित हूँ, अभिमान की बात जरूर करूँगा,
एक बार नहीं, मैं हजार बार जय भीम कहूँगा-
औरो को जो मिला है वो मुकदर से मिला है
हमें तो मुकदर भी तेरे संविधान से मिला है
जब तक है दम जय भीम कहेंगे हम-
कोरोना के डर से मंदिर, मस्ज़िद
और गिरजाघर बंद है।
खुला है तो बस एक हॉस्पिटल,
इससे साबित होता है कि
ऊपर वाला केवल एक भ्रम है।-
सोच कर तो देखिए
आप कहा होते ?
बेशक बाबा आप ना
होते तो हम कहा होते !-
सभी देशवासियों को बोद्धिसत्व,भारत रत्न,अर्थशास्त्री,शिक्षाविद्,दार्शनिक,लेखक,समाजशास्त्री,धर्मशास्त्री, इतिहासविद्, हम सबके प्रेरणास्रोत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के 130 वे जन्मदिवस पर आपको और आपके पूरे परिवार को बहुत बहुत मंगल कामनाएं।
जयभीम-