अगर जो चाहा है वो नहीं मिला,
तो एक बार जो मिला है उसे चाह कर देखो-
Nirmal Meghwal
(निर्मल मेघवाल)
581 Followers · 843 Following
Alfaz dil ke Baki h abhi
Follow me insta @officialnirmal_1307
Follow me insta @officialnirmal_1307
Joined 23 April 2020
31 MAY 2023 AT 13:55
19 FEB 2023 AT 9:43
गरीब के घर भी चमकेंगे मेहनत के सितारे
.
ऐ अमीर तू अकेला नहीं है इन सितारों का हकदार-
18 AUG 2021 AT 17:14
उल्फत तो देखिए हमारी सारा जहां
उनके जन्मदिन पर मेहरबान है
अकेले हम ही है जिनके पास तस्वीर नहीं है उनकी-
17 MAY 2021 AT 10:43
अच्छा लिखने के लिए इश्क़ हो जाना ज़रूरी है...!!
बहुत अच्छा लिखने के लिए उस इश्क़ का खो जाना ज़रूरी है...!!!!-
11 MAY 2021 AT 7:48
इतना भी बेफिक्र मत हो जाना मेरे ना जाने से
कि फिर मेरे आने की उम्मीद में फिक्र करती रहो-
10 MAY 2021 AT 23:04
मेरे लिए जान देने की बात करते हैं वो
जो थोड़ा सा Time नहीं निकाल सकते मेरे लिए-
3 MAY 2021 AT 18:13
हाल यह है कि वो भी आनलाईन है और में भी
पर कमबख्त एक दुसरे को मेसेज नही कर सकते-
30 APR 2021 AT 12:50
जो कभी कहती थी कि जिस्म से ज्यादा रूह से प्यार है मुझे
वह आज यह कह कर चली गई कि पापा को नौकरी वाला चाहिए-