सामने बैठ कर कानों के झुमके हिलाती है ,
जब भी मैं रूठता हूँ वो कुछ ऐसे मनाती है।-
बाहर अंबर बरस रहा, फिर भी अंदर मन खाली है
वक्त है अब जो चल रहा, लगता जैसे कोई गाली है।-
Everytime i don't know what i want from life,but she is the exception.
-
तुम्हारे चाहने भर से तुम्हें सब देदे,
वो खुदा है बस, तुम्हारा पिता तो नहीं।-
हर सड़क किनारे लाशें हैं हर आंख बहता पानी है,
थोड़ी कुदरत की देन है,थोड़ी शासन मेहरबानी है।
किसी के टूटे सपने हैं तो किसी ने खोये अपने है,
हर सांस का बाजार है, हर जर्रा खत्म कहानी है।
इंसानियत ने भी जन्म लिया, कोने कोने मदद जारी है
आशा की मुस्कान चेहरे पे, इंसान होने की निशानी है।
-
कोई नज़्म लिखें या कहानी लिखें
आजकल की लिखें या पुरानी लिखें,
हर हर्फ में शामिल तेरा अक्स होता है
चाहे इश्क़ लिखें या जिंदगानी लिखें।
-
वो अक्सर इन शब्दों को लौट कर नहीं देखता,
वो शख्स आईने से अब भी कतराता बहुत है।-
कर दूं बयां होंठों से या इसे राज रहने दूं ,
कह दूं वो सबकुछ उसे या आज रहने दूं।
-
वो सच नहीं बोलती उन्हें सभ्यताओं का डर है,
कभी पूछा है तुमने तुम्हारी जिंदगी किधर है।-