हम तिरंगे के दीवाने है
भारत माता की जय जयकार करते है
जिसने भारत को आजाद करवाया
हम उन वीरों को शत् शत् प्रणाम करते है।
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳-
इसको इश्क़ कहो या जुनून जो अपने वतन के लिए अपनी जान तक क़ुर्बान कर अपनी भारत माता की आंच बचाये बैठे हैं
-
Andhere me Chirago ko jala kar Roshan ki he ye Zindagi mene..
Tere liye ladta raha hu me tab jakar payi he ye Khushi mene..-
इस देश की माटी समृद्धि के लिए चंदन है, तपोभूमि हर ग्राम है...
हर बालिका यहां देवी की प्रतिमा है, यह हमारा प्यारा हिंदुस्तान है...
मेरे देश के गुरुद्वारे, मंदिर, मस्जिद, गिरजे हैं सभी बराबर...
यह सभी ईश्वर के घर सभी पावन सभी सुंदर
हिंदू,मुस्लिम,सिख,ईसाई मेहनत की करें कमाई जब जब देश पर दुश्मन ने आंख उठाई,
इकट्ठे मिलकर करते उसकी धुनाई..
चलो आज हम सब मिलकर भारत मां की जय जय कार गाते हैं, और गणतंत्र दिवस मनाते हैं।-
भारत को हम माता कहकर पुकारते हैं,
अगर हमारी मां पर किसी ने आंख उठाकर भी देखा,
तो कसम पैदा करने वाली कोख की,
उस आंख को नोच लूंगी मैं.....
वर्दी चढ़े ना चढ़े तन पर, यह तो वक्त की बात है,
प्रत्येक क्षण मेरा मन, मेरा तन देश पर कुर्बान है....
जय हिंद, जय भारत🇮🇳-
बड़ी मुश्किलों से मिली है ये आजादी, इसे बनाये रखना।
हम रहे या ना रहे, ये तिरंगा फहराए रखना।🇮🇳🇮🇳🇮🇳-
" हम ऊँची आवाज़ सिर्फ
राष्ट्रगान की सुनते है .!
किसी के बाप की नही ..!! "
-