कभी अपनों के वास्ते, तुम हार जाना सीख लो
गर चाहत है इज़्ज़त की, सर झुकाना सीख लो
प्यारे मिलता नहीं है मुफ़्त में कुछ भी जहान में,
पाना है अगर कुछ भी, तो कुछ गवाना सीख लो
अंकुश नहीं इस वक़्त पे ये तो आता है जाता है,
मिल के उसी के साथ ही, रस्में निभाना सीख लो
इधर मिलता नहीं है कुछ भी अब आंसू बहाने से
ठोकरों से गिर कर भी, खुद को उठाना सीख लो
ज़िन्दगी की असलियत से आँखें न चुराइए 'निखिल'
इस बेरुख़ी के दौर में, कुछ अपने बनाना सीख लो-
गैरों का लेकर नाम वो दिल पे हज़ार वार करते हैं,
और आँखो मे प्यार लिये पूछते हैं की कोई तकलीफ़ तो नहीं.....💫-
"Feminism isn't about making women strong. #Women are already strong. It's about changing the way the world perceives that strength."
-
थोड़ा अच्छा थोड़ा बुरा हूं मैं
वक़्त के जैसा हो गया हूं मैं
थी तुम्हारी तलाश ही शायद
तुम्ही पर आके रुक गया हूं मैं.....-
लाऊंगा मैं कुल्हड़ में,
मोहब्ब्त डालकर,
तुम रखना ज़रा,
सर्दियां संभाल कर....☕👈-
नाराज़गी है कोई दिल में तो हमसे गिला करो
मै तेरा ही तो साया हूं जरा खुल कर मिला करो.......-
बेटियों की शान तू है बेटियों का नाम कर
लहराकर आसमां में तिरंगा हिंदुस्तान का नाम कर।।
Read caption....
-
कभी कभी एक अजीब सा एहसास होता है,
जो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता....
निगाहें खोजती जरूर है किसी हमदर्द को
पर दिल किसी पर एतबार नही करना चाहता....💫-
सुनो ना,ख्वाबों में तुमसे रोज़ मिलकर जी भर सा गया है ।
मेरे ख्वाबों को हकीकत में बदल दो ना
कब तक जीता रहूंगा तुम्हारे यादों के सहारे
तुमसे मिलने कि तमन्ना पूरी कर दो ना
-