Nikhil Dwivedi   (Nikhil dwivedi✍️😍🇮🇳)
4.9k Followers · 5.5k Following

Joined 23 November 2019


Joined 23 November 2019
14 MAY 2021 AT 2:46

कभी अपनों के वास्ते, तुम हार जाना सीख लो
गर चाहत है इज़्ज़त की, सर झुकाना सीख लो

प्यारे मिलता नहीं है मुफ़्त में कुछ भी जहान में,
पाना है अगर कुछ भी, तो कुछ गवाना सीख लो

अंकुश नहीं इस वक़्त पे ये तो आता है जाता है,
मिल के उसी के साथ ही, रस्में निभाना सीख लो

इधर मिलता नहीं है कुछ भी अब आंसू बहाने से
ठोकरों से गिर कर भी, खुद को उठाना सीख लो

ज़िन्दगी की असलियत से आँखें न चुराइए 'निखिल'
इस बेरुख़ी के दौर में, कुछ अपने बनाना सीख लो

-


15 MAR 2021 AT 14:08

गैरों का लेकर नाम वो दिल पे हज़ार वार करते हैं,
और आँखो मे प्यार लिये पूछते हैं की कोई तकलीफ़ तो नहीं.....💫

-


8 MAR 2021 AT 7:49

"Feminism isn't about making women strong. #Women are already strong. It's about changing the way the world perceives that strength."

-


6 MAR 2021 AT 20:14

थोड़ा अच्छा थोड़ा बुरा हूं मैं

वक़्त के जैसा हो गया हूं मैं

थी तुम्हारी तलाश ही शायद

तुम्ही पर आके रुक गया हूं मैं.....

-


21 FEB 2021 AT 8:08

लाऊंगा मैं कुल्हड़ में,
मोहब्ब्त डालकर,
तुम रखना ज़रा,
सर्दियां संभाल कर....☕👈

-


17 FEB 2021 AT 16:20

नाराज़गी है कोई दिल में तो हमसे गिला करो

मै तेरा ही तो साया हूं जरा खुल कर मिला करो.......

-


26 JUL 2020 AT 10:06

Read caption✍️✍️✍️🇮🇳

-


22 JUN 2020 AT 23:48

बेटियों की शान तू है बेटियों का नाम कर
लहराकर आसमां में तिरंगा हिंदुस्तान का नाम कर।।
Read caption....

-


25 FEB 2021 AT 7:36

कभी कभी एक अजीब सा एहसास होता है,
जो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता....
निगाहें खोजती जरूर है किसी हमदर्द को
पर दिल किसी पर एतबार नही करना चाहता....💫

-


19 FEB 2021 AT 11:21

सुनो ना,ख्वाबों में तुमसे रोज़ मिलकर जी भर सा गया है ।
मेरे ख्वाबों को हकीकत में बदल दो ना

कब तक जीता रहूंगा तुम्हारे यादों के सहारे
तुमसे मिलने कि तमन्ना पूरी कर दो ना


-


Fetching Nikhil Dwivedi Quotes