याद आता है
-
मैं अलग हूं
क्योंकि मेरे सपने अलग है
बेशक आसमां है वही
पर मेरी उड़ान अलग है
अक्सर खामोश रहा करती हूं मैं
मेरे अल्फाजों का मकान अलग है
वहां अब कोई आता जाता नहीं है
तभी तो उनका वो जहान अलग है
शायद लोग समझ पाते नहीं
और मैं कभी समझा पाती नहीं
या यूं कह लीजिए............
कि अब मैं समझाना चाहती नहीं
तो उन्हें लगता है मेरी ज़ुबान अलग है
हां नक़ाब तो मैंने पहन रखा नहीं
तो मेरे होने का प्रमाण अलग है
सिर्फ मैं ही जानती हूं मेरा संघर्ष
तो क्या ज़रूरी है सुनना हर परामर्श
हां मैं ऊंचाई पर उड़ने की कोशिश करती हूं
लेकिन आज भी है वहीं पर मेरा फर्श
इस ज़माने से थोड़ा कम मतलबी हूं मैं
पर मुझे ऐतराज़ नहीं कि मैं अलग हूं
तभी मेरी दुआ और आजान अलग है
हां मेरी उड़ान, मेरा आसमान अलग है-
Teri ye jo bachkani si
Aada dekhne mil rahi hai
Mujhe
Pata nhi abb mere sabd
Kam pad gaye hain
Usee bayan karne ke liye-
धमाके रुकने का नाम नहीं ले
रही है, सरकार व पुलिस हांथ
पर हांथ धरी है, धमाके हो रहे
लगातार साजिश बहुत बड़ी है।— % &-
सिल्क सिटी के नाम से है मशहूर
लोगों में है गजब का सुरूर
इसी का नाम है भागलपुर
यहां के लोग होते हैं मजदूर
पर वे हैं नहीं मजबूर
इसी का नाम है भागलपुर
यहां के गीत हैं बड़े मधुर
जिनके सुर से नाचने लगते हैं मयूर
इसी का नाम है भागलपुर
यहां के लोग खाते हैं दाल मसूर
और पसंद करते हैं खाना खजूर
इसी का नाम है भागलपुर
यहां मिलेंगे आपको कहने वाले हुजूर
आपको यहां आना चाहिए जरूर
इसी का नाम है भागलपुर
-