नए वर्ष में नई कहानी
आओ मिलकर लिखे हम नई कहानी
भूल जाओ सारी पुरानी बातें
भूल जाओ चमचमाती हुई रंगीन रातें
लिख दो अपने एक नए संग्राम को
लिख दो अपनी नई पहचान को
पुराने लोगों को भूल मत जाना
पुरानी बातों को भूल मत जाना
अपने सपने को साकार करने निकल पढ़ो
अपनी किस्मत को बदलने तुम निकल पढ़ो
अपनी सोच को तुम बढ़ाते चलो
कोई कितना भी कष्ट दे तुम आगे बढ़ते चलो
दिखा दो कि तुम भी इस जहां में कुछ कर सकते हो
दिखा दो की तुम भी अपने सपनों को पूरा कर सकते हो।
-
Ňıťıśh Røý
(Nitish Kumar)
750 Followers · 83 Following
Writer✍️
Cool 😎
तुम हालातों की भट्टी में जब-जब भी मुझको झोकोगे
तप तप कर सोना बनूंगा मैं, तुम... read more
Cool 😎
तुम हालातों की भट्टी में जब-जब भी मुझको झोकोगे
तप तप कर सोना बनूंगा मैं, तुम... read more
Joined 4 August 2018
28 DEC 2022 AT 19:58
12 OCT 2021 AT 7:29
I never try to fall in LOVE
because LOVE is the waste of time.
I never try to fall in LOVE
because LOVE is the waste of money.-
11 OCT 2021 AT 21:05
इस दुनिया को नए रंग से देखने की
एक आदत नहीं बदलती हैं
तुम्हें हर जगह ढूंढने की
एक आदत नहीं बदलती हैं
अपनी किस्मत को बुरा कहने की ।-
11 OCT 2021 AT 21:00
मैं तुम्हें ऐसे बातों में घुमाऊंगा
तुम्हें पता भी नहीं चलेगा
और तुम मेरी दीवानी हो जाओगी ।-
29 SEP 2021 AT 21:07
यूं ही मैं भटकता रहता हूं।
यूं पागल ना मुझे समझा करो
हम तो बस आपके दीवाने हैं।
मोहतरमा हम तो बस आप के दीवाने हैं।
-