पुरुष प्रधान समाज से माँ की ममता हार गई
आज फिर बेटे की चाहत में एक बेटी की जान गई-
कोई तो इस पर गौर करो,
बेटियों के संहार को खत्म करो।
बेटी के रूह को तड़पाता है,
बीच सड़क बेटी को जलाता है।
कोई तो इसका अंत करो,
बलात्कार को देश से खत्म करो।
जब बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पाएगी यह समाज,यह सरकार,
कैसे नारा लगाओगे "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ"।
बेटी को जब कोई नहीं समझेगा,
हमारा भारत कैसे बढ़ेगा।
अबला,नारी,बेचारी उसे पुकारोगे,
अपने घर की इज्जत खुद उछालोगे।
बेटी को उसका हक दिलाओ,
बलात्कारियों से सबकी बेटी को बचाओ।
बेटी को मिलनी चाहिए भरपूर सुरक्षा,संपूर्ण सम्मान,
तब आएगा रामराज्य
जब सुधर जाएगा हमारा यह देश महान।-
अगर हर माता पिता अपनी बेटी के शादी में जितना पैसा खर्च करते हैं, उसमे से 10 % भी पढ़ाने के साथ साथ बेटी को कोई एक कला में माहिर बनाने के लिए खर्च करते तो सायद शादी के बाद उन बेटियों का जीवन थोड़ा आसान हो जाता।।
बेती बचाओ। बेटी पढ़ाओ।
बेटीयों को कोई skill सिखाओ।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏-
ख़ुदा का नायाब तोहफ़ा है,बेटी
तू मेरी गीता,तू मेरी क़ुरान है,
ख़ुदा की रहमत बरसे जिस पर,
उसे ही,बेटी का मिलता सम्मान है।
जिस घर में हो बेटी वो जन्नत समान है,
जिस घर में न हो वो घर बंजर मैदान है।
जिसको मिला सुख बेटी का,
उसके लिए बेटी वरदान है।
जो करे बेटी की इज्ज़त वो भगवान है,
जिसे न मिला बेटी का सुख,वो अभागा इंसान है।
आप सभी को "बेटी दिवस" की शुभकामनाएंभकामनाएं।
-
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।
ये सब बस कागज पर ही हैं।।
हकीकत मे तो बेटी पैदा करो और फ़िर मिलके रेप करके जान से मार दो ।।
😰😰
-
मां जब मैं तेरे कोख में आ आई
अंधेरे ही अंधरे में, मैं दिन-रात सोई
फिर भी कितना सुखमय संसार था वो
दुनिया की हर खुशी से बेगानी, मैं
उसी अंधेरी में मदहोश थी मैं।
फिर भी बाहर आने की जल्दी थी मुझे
क्योंकि बाहरी दुनिया से वाखिफ जो ना थी मैं
क्या पता था.......... मां!!!
मेरा आना तुझे वो खुशी ना दे सकेगा,
जिसकी चाहत थी तुझे, जिसकी चाहत थी तुझे।।
-
ना महिलाएं सुरच्छित है ना बेटी,
हर तरफ जिस्म के लुटेरे हैं,
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे
भी अब अधूरे है,-
लड़कियॉ पढ़ लिखकर नवाब बनती है
धीरे धीरे वो लडको को पीछा छोड़ जाती हैं
देश के विकास मे अपना योगदान निभाती हैं
जो कहते लडकी पढ़ लिखकर क्या कर सकती
वे घर के अर्थव्यवस्था आगे चलाती हैं-
If Someone Insult You then u don't have to quarrel with him/her u have to proof him/her by being success.
-
बेटी पर अभिमान करो,
जन्म होने पर सम्मान करो....!
बेटी बचेगी तो श्रीष्ठि रचेगी....!!
"National girls child day"-