Shalini Bharti  
1.1k Followers · 98 Following

read more
Joined 26 September 2018


read more
Joined 26 September 2018
1 MAY AT 19:59

एक सुकुन ऐ शाम बितानी थी।
गऱ जो तेरे बाहों का सहारा मिल जाता।।

-


11 JAN AT 15:33

वफ़ा निभाओ तो ऐसे ।
बादलों के बीच चांद चमकता हो जैसे।।

-


15 AUG 2024 AT 23:21

जब देश हमारा आजाद हुआ था ,
कितने सपूतो ने बलिदान दिया था ,
माताओं की ममता गयी ,
बहनों ने भाई खोया था ,
कितनी सुहागन हुई थी अभागन,
हर इंसान का सपना चकनाचूर हुआ था ,
तब जाकर हमारा देश आजाद हुआ था !!

-


24 MAY 2024 AT 0:37

कभी घूटन सी है।
कभी तड़प सी है।
ऐ ज़िन्दगी तुझ बिन।
ज़हर सी है।।

-


19 DEC 2023 AT 15:10

जो ज़ख़्म तुमने दिया ,
वो काश मैं भर पाती ,
तेरे खोने का दर्द ,
मैं तुझे बता पाती ,
काश की मेरी कमी ,
कभी तुझे भी सताती ,
काश की मैं अपनी तड़प ,
तुझे कभी समझा पाती।

-


7 DEC 2023 AT 20:51

ज़ख़्म जो‌ तूने दिए ,
वो‌ कभी न भर पाएगा ,
मिटा दिया तूने हमें ,
बेरहम इस जहां से ,
सिर्फ़ एक चाहा तुझे ,
इस‌ पूरी कायनात में ,
जिस्म में अब रुह न रहा ,
वो भी चीखता रहा ,
तेरे इस वारदात से।।

-


4 DEC 2023 AT 7:48

घायल हसरतें ज़िन्दगी भर कराहती है ,
न कोई दवा न कोई दुआ काम आती है ।।
तरसती रहती हर वक्त वो मौत को ,
फ़िर भी ऐ ज़ालिम मौत बहुत भाव खाती है।।

-


31 OCT 2023 AT 15:43

एक पल तेरे बग़ैर रह नहीं पाती हूं मेरे रहवर ,
तु जो दूर हो जाया करता है बेवजह‌,
ख़ुद में हीं ख़ुद मर जाती हूं मैं वो बेखबर।।

-


30 OCT 2023 AT 12:03

😌ज़िन्दगी और तुम 😌
😌रूलाते हो बहुत 😌

-


29 OCT 2023 AT 12:09

एक पल का साथ तेरा ।
यूं ज़िन्दगी बदल दी मेरी ।।
मैं- मैं न रही , वो ज़ालिम मेरे।
तुझमें हीं जैसे खोती रही कहीं।।

-


Fetching Shalini Bharti Quotes