Happy Birthday🎂 Your Quote. Thank you so much for giving such a beautiful family. No matter how the situation is going in individual's life, every writer gets a family here, where he or she can write his or her emotions without the fear of being judged. May God allow us to travel a long journey together with more creativity and with more bigger family. Stay blessed every YQ founders and YQ members. 😊🙌🙌🙏💐💐💐💐❤❤❤
-
उनकी याद आए तो, सिसकियां भर लेती हूँ,
हाँ, अब भी जिंदा हूँ, ये एहसास कर लेती हूँ।।-
मैं हूँ एक छोटी सी चिंगारी,
मसान पे लगा दो तो करदूँ रोशन दुनिया तुम्हारी,
छेड़ोगे गर तुम मुझे समझके बिचारी,
जला के राख कर दूँ, मिटा दूँ हस्ती तुम्हारी।।-
नाजाने नियति कब क्या खेल खेलती है,
कुछ मिनटों में किसीकी दुनिया पलट देती है।
सब कुछ है दुनिया में कर्मों का खेल,
इसलिए कर्म करो तन और मन को संभाले।।
-
आँसू सुख चुके इन आँखों से मेरे, मुश्कुराना मैं भूल गई,
अरसा बीत गया, पर वह क्या उनकी खबर भी ना आई।।-
गैरों से क्या नाराजगी, हमें तो अपनों ने तोड़ा है,
हम अकेले कहाँ है, हमारी तन्हाई साथ जो खड़ा है।।-
अपना समझ कर जिनके भरोसे हमने सपने अपने कुचल दिए,
पता चला देर से की उन्होंने तो सपने में भी हमें अपना ना मान पाए।।-
नैनों से अश्रु ना गिराने का वचन जो ले कर गए,
आओगे वापस लौट कर, ये वादा कर के गए,
तकती है राह तुम्हारी रात दिन आँखें बिछाये,
अब आ भी जाओ कान्हा, ये बिरह बेदना और सही ना जाए।।-