हँस मत पगली जीना दुसबार हो जाएगा
तुझसे फिर से प्यार हो जाएगा
और मेरा जिंदगी बेकार हो जाएगा...-
आजकल इश्क नहीं खेल होता है....
कहां दिलों का मेल होता है....
जो हो ना सके अपना उसी से प्रेम होता है....
वो रोकर भी जीत जाएंगे और
हम हंसकर भी हार जाएंगे....
❤️❤️❣️❣️❣️❤️❤️-
ना जाने उसकी याद क्यों जाती नहीं है
दिल चीख कर रोता है
पर उसे सुनाई देता क्यों नहीं है
दिल में एक दर्द है जो अब सोता नहीं है.....-
चढ़ जाएगा इश्क़ का बुखार,
मोहब्बत की बारिश में भींगा नहीं करते।
इश्क़ है तुझसे कितना तुझे क्या पता,
बेवफ़ाई के तराजू में वफा तौला नहीं करते।
बेशक चले जाओ तुम ना लौटने का इरादा करके,
ख्यालों के मोहब्बत को दिल में बसाया नहीं करते।
जा रहे हो तो, इतना सा मेरा काम कर दे,
लौटा दे सुकून मेरा, दूसरों का समान रखा नहीं करते।
साथ रख ले हमारे साथ बिताए कुछ पलों को,
खाली झोली हम किसी को लौटाया नहीं करते।
यूं तो तुझे दिल भी देना था सहेज के रखने को,
मगर क्या करें, बेईमानों से सौदा हम किया नहीं करते।
कोई पूछे मेरे बारे में तो बेहिचक कह देना,
चीज़े बेकार की वो साथ रखा नहीं करते।।-
मै पानी हूँ जनाब
जो समझना चाहे तो
एक बूंद काफी
वरना समन्दर भी बेकार है-
क्यों वक्त कभी खराब सा लगता है।
जो भी है, क्यों बेकार सा लगता है।
सबके साथ मे, क्यों जहन अकेला लगता है।
बेहतरीन होते हुए भी सब क्यों बर्बाद सा लगता है।-
🥀Arz kiya hai🥀
Haalat badal the ja rahe hain,,
Abb vo kisi aur ke hote ja rahe hain,,
Ki haalat badal the ja rahe hain,,
Abb vo kisi aur ke hote ja rahe hain,,
Maan kar kisi aur ki baat Abb wo Hume hi galat samaj the ja rahe hain-
Dhadkane kahati Hai Ishq brush Markar
Kisi Ki Chahat Mein Khud Ko Bekarar kar
uski Mohabbat Tujhe Rula De tu utna use Tut kar Pyar Kar-