QUOTES ON #BEHAPPY

#behappy quotes

Trending | Latest
22 APR 2020 AT 13:45

इस जिंदगी की दौड़ में, कम्बख्त बहुत ठोकरें खायी है

कभी सपनों से, तो कभी अपनों से तकलीफें पायी है

थक गया हूं, मगर फिर भी चलता जाउंगा

क्योंकि मेरी मां ने मेरी success के पीछे अपनी हंसी छिपायी है।

-


20 AUG 2020 AT 22:24

Those who help others without any expectation will always be happy in life.

-


13 OCT 2020 AT 8:03

🌹 सुप्रभात 🌹
🚩 जय श्रीराम 🚩

-



ख़ुदा ने एकदिन कानून का चक्कर लगाया,
एक बेगुनाह को अदालत में जब सज़ा,और
गुनाहगार को बाइज़्ज़त बरी होता पाया।

बहुत चिंतन,मनन करने के बाद ख़ुदा ने,
अंधे कानून के आँखों मे जादुई काजल लगाया।
इंसाफ के पटल पर वही काजल एक दिन,
एडवोकेट काजोल साहू के रूप में दुनिया ने पाया।

उम्मीद है कि ये फैसला उनका खाली न जाए,
दोषियों को सजा और निर्दोष हँसते हुए घर जाए।
तारीख़ पर तारीख़ का सिलसिला खत्म करते हुए,
मेरी दोस्त चंद hearing में सच्चाई की जीत कराए।

-


1 JAN 2021 AT 7:44

....

-


16 DEC 2021 AT 12:32

FINAL POST

-


30 AUG 2020 AT 17:45

तू खुश रह और मुझे मेरे हाल पर छोड़ दे
जो किया था मैंने हमारे रिश्ते का
वो सही था या गलत इसी सवाल पर छोड़ दे
तू खुश रह और मुझे मेरे हाल पर छोड़ दे... 🖤

-


24 MAY 2018 AT 9:05

" I received the best gift of my life,
her texts containing her lost smiles "

-


27 MAR 2019 AT 15:42

बहुत उम्मीदें लगा कर,
दरवाज़े पर खड़ी रहती थी ।

अब मेरे हिस्से का इंतज़ार,
दरवाज़ा भी करने लगा है।।

-


1 APR 2019 AT 10:43

आंख खुलते ही ग़र ना देखूं तुझे,
मन सिहर सा जाता है..

आखिर ख़ुदा से सैकड़ों,
अर्जियां लगाकर मांगा है तुझे...

-