QUOTES ON #BALIDAN

#balidan quotes

Trending | Latest
8 MAR 2021 AT 8:11

आखिर कब तक समाज और परिवार के डर से बेटी अपने सपनों और अपनी इच्छाओं से भागती रहेगी l

आखिर कब तक हमेशा इज्जत के खातिर बेटी का ही बलिदान दिया जाएगा l

आखिर कब तक उसे समाज में अपनी इच्छा के अनुसार जीने नहीं दिया जाएगा l

आखिर कब तक बेटियों के सिर इस तरह काटे जाएंगे

-


4 MAY 2020 AT 22:04

🙏हे वीर सपूत 🙏

आपकी मुस्कुराहट से अपनी जान निसार करते हैं।
हे वीर सपूत आपका बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे

-


18 JUN 2020 AT 11:54

ज़रा आँख में भर लो पानी ; जो शहीद हुए हैं उनकी , ज़रा याद करो क़ुर्बानी .. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
'मैं रहूं या ना रहूं भारत ये रहना चाहिए....'

ये हैं #IndianArmy के वो जाबांज जवान जिन्होंने देश के लिए दिया सर्वोच्च बलिदान
आप की शहादत को सत्त नमन 🙏🙏🙏🙏🙏🙏

#IndianArmyZindabad

-


24 NOV 2020 AT 6:53

मुश्किलों को भी हरा दे देता हैl
हर गम को छुपा कर देश की रक्षा
के लिए सरहद पर डटा रहता है ll

कि देश के दुश्मनों को भी पछाड़ देता है l
कोई आंख उठाकर तो देखें भारत
की तरफ हमारा फौजी उसकी जान ले लेता है ll

अपने आपको न्योछावर कर देता है l
इस माटी में वह फौजी ही है ll

जो हमारी रक्षा के लिए अपना
बलिदान भी हंसते-हंसते दे देता हैll

-


16 JUL 2020 AT 21:24

तू मुझे छोड़ दे, ये तेरा
अहसान होगा...
मैं तुझे छोड़ दूं, ये मेरा
बलिदान होगा...

-


11 MAR 2021 AT 8:08

दिल्लीश्वर औरंग्यावर भारी पडले शिवपुत्र धर्मवीर छत्रपती संभाजीराजे भोसले.....
धर्मवीर संभाजीराजे भोसले यांच्या 332 व्या बलिदान निमित्त कोटी कोटी प्रणाम...🙏🙏💐💐

-


28 DEC 2019 AT 19:28

ओ college ,ओ ladaki ओ उसका प्यार ,ओ सब बड़ा easy था।
ओ career, ओ ejjat, ओ अपना engineering ,मैं साला इन्ही सब मे busy था।

-


23 MAR 2019 AT 9:04

मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए...
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए,
और जब मरूं तो तिरंगा ही कफन चाहिए...

-


25 OCT 2020 AT 8:53

अमृत से भर नाभि,
मौत से वो दूर था।
ये ईमान लोगों ने,
समझा गुरूर था।।
जय लंकेश🙏🙏

-


15 AUG 2020 AT 23:42

वो वादा करता है कि जब लौट कर,
आएगा तो अपने सारे फर्ज निभाएगा।
वो बच्चो के लिए खिलौने,वो पत्नी के लिए साड़ी
वो माँ के लिए गर्म शौल,और वो खुशियां ढेर सारी।
वो आएगा तो अपने संग ये सब लाएगा,
पर सरहद पर एक फौजी जब जिंदगी और मौत के बीच लड़ने जाता है,
तब निडर होकर बिना जान की परवाह किए बस देश के लिए लड़ जाता है।
सारी कस्मे सारे वादे पिछे रख कर,सिर्फ देश भक्त होने का फर्ज निभाता है।
फक्र तो बहुत होता है जब एक वीर बहादुर,
जवान अपने वतन के वास्ते सरहद पर लड़ने जाता है।
पर उतना ही दर्द भी होता है जब सीने पे उसके गोली लगती है,
और फिर वहीं भारत मांँ की चरणों में शहीद हो जाता है।
अब क्या वादे और क्या कस्मे सब अधूरा रह जाता है।नमन करते है
सब उसका और माँ की आंखो का तारा,अब
आसमान में जाकर टीम टिमाता है,
आसमान में जाकर टीम टिमाता है।

-