निखरना है..
पर बिखरना जारी है।
हर रोज़...
कुछ नयापन भारी है।-
प्यार का क़िस्सा खत्म हो गया तो क्या,,
ज़िंदगी की कहानी अभी बाकी हैं,,-
Aagar ye Sach hai...
Tumse Milana Meri gusatakhi hai..
To mere dost,,
Abhi to bhot khuch baki hai...-
मैं तुझमे थोड़ा बाकी रह जाऊँगा,
पर डरना मत मैं वापस नही आऊँगा...
मैं यादो मे घुल जाऊँगा,
पर डरना मत मैं बातों मे नहीं आऊँगा..
मै रंगो मे दिख जाऊँगा,
पर डरना मत मैं महसूस नहीं हो पाऊँगा..
मैं बस तुझमें थोड़ा बाकी रह जाऊँगा ❤️
-
कुछ तो बाकी है...
इस जिंदगी में...
हर कोई यहाँ अपने है...
फिर भी हम अकेले हैं...-
खफा खफा सी ज़िन्दगी और तू मुझमें कही बाकी है,
जैसे तू के रही हो कि में तेरा साथी हूं।-
मत लगाओ ज़ख्म पर मरहम,
कुछ निशान बाकी रहने दो..
दर्द उभरना चाहिए इस दिल का,
कुछ हिस्सा तो खाली रहने दो..
-
तेरी याद मुझे यहाँ खींच लाती है
नन्ही परी तू बहुत याद आती है
छोटी सी उम्र और बड़ी सयानी है
सबक सिखाने वाली तू सबकी नानी है...-
Ab kuch nhi baki
In aashuo ke alawa
Meri duniya me tu ab
Ak kora kagaz rha gya-
"mere haath ka junoon ka pyala tumko sharab lagni baki hai ...
"Safar pe mere kadmo se abhi aag lagni baki hai...-