anjali gahlawat   (anjali @telltheuntold)
415 Followers · 32 Following

Spontaneous Feels ✨
Joined 19 July 2017


Spontaneous Feels ✨
Joined 19 July 2017
17 FEB AT 0:18

तेरी तस्वीर देखकर
तुझे भूलने की कोशिश
में है..
हम चीखकर भी
ख़ामोशी से बोलने की
कोशिश में है...

-


7 OCT 2024 AT 23:43

होठों की चुप्पी को

-


7 OCT 2024 AT 21:11

......

-


29 SEP 2024 AT 14:22


खामोशियों में तुझको पुकार कर,
महफिलों में तुझसे रूठे बैठे हैं..
ज़र्रे ज़र्रे में तेरी खुशबू को,
पहचान कर,
तुझे भूलने की ज़िद पकड़े
बैठे हैं..🌻💙

-


28 SEP 2024 AT 20:17

हम किताबों मे उनका पता,
ढूंढते रहे,
जिन्हे महफिलों में भी कोई
पहचानता नही हैं..
हम खामोशियों से उनको,
पढ़ते रहे,
जिनके शब्दों का भी दर्द,
कोई समझता नही हैं..

-


28 SEP 2024 AT 1:24

मैंने चीख चीख कर पुकारा
था उसको ,
जिसने कहा था मुझे रोकने,
के लिए बस एक आवाज भर
दे देना...

-


26 SEP 2024 AT 15:06

तेरी हसरत दिल में आज भी है
बस अब दुआओ में तुझको
मांगना छोड़ दिया..
तेरा नाम कलाई पर आज भी है
बस अब उसको देखकर
मुस्कुराना छोड़ दिया...

-


7 AUG 2024 AT 13:41

बस उसने बात करना बंद कर दिया,
बाकी और कुछ नहीं बदला मेरे इश्क़ में,
वो हैं,वो रहेगा...🌻💙

-


6 AUG 2024 AT 22:21

मेरी कलाई पर तेरा नाम
मेरे कमरे में तेरी तस्वीर
और मेरी दुआओं में तेरा जिक्र
मेरी रुह मेरी सांसे चलने तक
ये रीत निभाएगी...🌻💙

-


1 APR 2024 AT 12:23

उसकी मुझसे शिकायते खत्म
ही नहीं होती..
बातें बंद है पर
उसको मलाल हैं के दिखता
क्यों हूं मैं
मुझे खुशी हैं मेरे दुनिया से
जाने के बाद उसकी आंख
से अब कतरा नहीं आएगा...

वो मेरे बाद मुझे खुश नजर आएगा 🌻💙

-


Fetching anjali gahlawat Quotes