तेरी तस्वीर देखकर
तुझे भूलने की कोशिश
में है..
हम चीखकर भी
ख़ामोशी से बोलने की
कोशिश में है...-
खामोशियों में तुझको पुकार कर,
महफिलों में तुझसे रूठे बैठे हैं..
ज़र्रे ज़र्रे में तेरी खुशबू को,
पहचान कर,
तुझे भूलने की ज़िद पकड़े
बैठे हैं..🌻💙-
हम किताबों मे उनका पता,
ढूंढते रहे,
जिन्हे महफिलों में भी कोई
पहचानता नही हैं..
हम खामोशियों से उनको,
पढ़ते रहे,
जिनके शब्दों का भी दर्द,
कोई समझता नही हैं..-
मैंने चीख चीख कर पुकारा
था उसको ,
जिसने कहा था मुझे रोकने,
के लिए बस एक आवाज भर
दे देना...
-
तेरी हसरत दिल में आज भी है
बस अब दुआओ में तुझको
मांगना छोड़ दिया..
तेरा नाम कलाई पर आज भी है
बस अब उसको देखकर
मुस्कुराना छोड़ दिया...-
बस उसने बात करना बंद कर दिया,
बाकी और कुछ नहीं बदला मेरे इश्क़ में,
वो हैं,वो रहेगा...🌻💙-
मेरी कलाई पर तेरा नाम
मेरे कमरे में तेरी तस्वीर
और मेरी दुआओं में तेरा जिक्र
मेरी रुह मेरी सांसे चलने तक
ये रीत निभाएगी...🌻💙-
उसकी मुझसे शिकायते खत्म
ही नहीं होती..
बातें बंद है पर
उसको मलाल हैं के दिखता
क्यों हूं मैं
मुझे खुशी हैं मेरे दुनिया से
जाने के बाद उसकी आंख
से अब कतरा नहीं आएगा...
वो मेरे बाद मुझे खुश नजर आएगा 🌻💙-