Zindagi mein, aapke paas
sirf unhi cheezon
ke liye waqt hoga,
jin cheezon ke liye
aap waqt nikaalna chahte hain.
Baaki cheezon ke liye
bas, bahane.
ज़िन्दगी में, आपके पास
सिर्फ उन्हीं चीज़ों
के लिए वक़्त होगा,
जिन चीज़ों के लिए
आप वक़्त निकालना चाहते हैं।
बाकी चीज़ों के लिए
बस, बहाने।-
तुझे बेखुदी में तलाश करता हूं!
दिल करे तो कभी लौट आना!!
नहीं तो खामोश रहना!
तुम्हारे बहाने को मैं खूब समझता हूं!!-
जब तुम पास थे ,
तो तुमसे बातें करने के
बहाने नहीं मिलते थे ,
अब तुमसे बातें करने के
बहाने तो हजार हैं ,
पर अब तुम पास नहीं हो..!!!!-
प्यार में धोके का नया नाम जानते हो क्या है
बाबू घर पर सब है बाद में 🗣बात करते हैं!
-
Yun to jeene k bahane bahut hai,
Magar tere jaisa bahana aaj tak nahi Mila..!!-
कितने हुनर है जमाने मे जमाने से पूछो
यूं सीधे न पूछो किन्ही बहानो से पूछो
कितनी तादात हो गई है शहर मे वेवफाओ की
अरे जाकर कहीं शहर मे मयखानो से पूछो
वेबजह ही टूट जाते है जो किसी के इश्क मे
वो वेवजह दर्द जाकर टूटे पैमानो से पूछो
कितनी मोहब्बत करता हूं मै औरो से भी
तुम मेरे अपने हुए बेगानो से पूछो
कब कब कितना इन्तजार किया मैने तेरा
जाकर मेरे तुम ठिकानो से पूछो
पूछते हो कितना दर्द हुआ था जख्मो मे
अब जख्म नहीं है उनके निशानो से पूछो-
⚘ FUTURE में Quality life जिने का दरवाजा खोलना चाहते हो तो..,✯ᴗ✯
⚘ PAST को लेकर बहाने देना बंद करो...,θ‿θ
⚘ PRESENT में खुद को फसाना बंद करो...! . ❛ ᴗ ❛.
✯✯✯-
Bahane ab banne lage
Diwane hamko banane lage
Saath to ab chhutne laga
Tu jo bahane banane laga-
कुछ रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते है
जो कलतक हमारे अपने होते है वो आज बड़ी आसानी से दूर होने के बहाने ढूंढने लगते है❣️-