You really don't to control your man..!
You can know all by his actions that how much he's into you..!!-
कमबख्त जो रजा थी, अब सजा सिहो गई ।
और तुम्हे चाहना करना , मेरी खता सी हो गई ।।-
हां..... मै अक्सर तुमसे आंखें चुराया करती हूं।
क्योंकि मेरी आंखें वो कह जाती है जो मै तुमसे छुपाना करती हूं ..।-
If you can't change someone, with all your efforts ...!
Then its better to learn to change yourself..!!-
दर्द अब भी कुछ कम नहीं, पहले के जैसे ही है..।
बस अब हम पहले जैसे नहीं रहे..।।-
हस दू अगर मै आईनें के सामने , तो वो भी मेरी उदासी नहीं समझ पाता है..।
मेरी मुस्कुराती सक्ल के पीछे , ना जाने तू मेरे आंसू कैसे पढ़ पता है..।।-
सच कहती हूं.. रोना नहीं, हंसना चाहती हूं तुम्हे देखकर।
पर तुम्हे देख... ये आंखें , जुबा से पहले बोल पड़ती है... ।।-
मत जाना कभी तू छोड़ अकेला, इन राहों में।
कि मेरा तो जहान सारा, सिमटा हुआ है तेरी ही बाहों मे ।।-
कोशिशें तो मैं हजार की थी मैंने , तुझसा बन जाने की ।।
पर एक दिन मेरे खुद ने मुझसे सवाल किया,
क्यों बनना है तुझे ऐसा उसके लिए, जिसे कोई चाहत ही नहीं तुझे पाने कि??-
You can only get success if can beat your own records regularly..!!
-