Kehne k jazbaat toh sabme hote hai
Lekin jazbaato ko pura karna sabke bass me kaha hota 👐-
Zindagi Ek Game Hain...
Jiske Sab Players Hain...
Jo Khel Gaya Woh BaaZiGar Hain...
Jo Haar Gaya Woh LoSer Hain...-
किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने मगर कोई चेहरा तुमने पढ़ा है,
ज़िस्म से होती नहीं मोहब्बत, इश्क़ तो होता रूह में गढ़ा है!-
मुझको गलत ना समझना, मैं नहीं बादल आवारा
दिल की दीवारों पर मैंने, नाम लिखा है तुम्हारा-
खुश रहना तो हर कोई चहाता है
जो रहकर दिखा दे
वही तो असली बाजिगर कहलाता है😀😀-
Dil ki baazi haari hain maine
Dil tera jeet kar
Baazigar O Baazigar
😝😝😝
-
My all time favourite... #Motivation
कभी-कभी कुछ जीतने के लिए,
कुछ हारना भी पड़ता है,
और हार कर जीतने वाले को,
बाजीगर कहते है।-
ना हम रहे दिल लगाने के क़ाबिल,
ना दिल रहा घाम उठाने के क़ाबिल,
लगा उसकी यादों के जो ज़ख़्म दिल पर,
ना छोड़ा उस ने मुस्कुराने के क़ाबिल....-
ये अल्फ़ाज़ नहीं, मेरे आँसुओं के धारे हैं,
मैने प्यार के जंग को, प्यार से ही हारे हैं।
यूँ तो दिल तोड़कर,चैन से जी लेते हैं, प्यार के कुछ कारीगर,
हम तो तुम्हारा दिल भी,किसी और से जोड़कर,खुद बन बैठे हैं बाज़ीगर।।-