Loyalty अगर कोई कहे तो, हमारे दोस्ती के बारे में बताना।
Royalty अगर कोई कहे तो, हमारे बिताये हुए समय के बारे में बताना।
Difficulty अगर कोई कहे तो, हमारा यूँ ही न मिल पाना को बताना।
Penalty अगर कोई कहे तो, हमारा पास होकर के भी दूर रहने को बताना।
Casaulty अगर कोई कहे तो, हमारे बिछड़ने को बताना।
Speciality अगर कोई कहे तो, हमारा एक-दूसरे को याद करने को बताना।
#dosti #friendship #Life
-
आए हो पेज पर तो अच्छा पढ़ के जाना,
बेवजह यु ही लाइक /कमेंट मत कर आना।
कुछ भी न होकर, लगता है! सब कुछ है मेरे पास।
तुम हो तो मेरे सगे भी नही, पर हो तुम उनसे भी खास।।
सिर्फ दोस्त ही नही उससे भी बढ़कर है हम, दिलाते हो हरपल ये एहसास।
ये दोस्ताना सदैव यूँ ही जगमाते रहेगा इतना तो है विश्वास, ओ मेरे देवदास।।
तुम मिले तो पुरी हुई दोस्ती, अब न ही करनी दूजी कोई खोज।
बधाई हो जन्मदिन की तुमको मेरे प्रिय मित्र *CP, मेरे भाई मनोज।।-
तेरे रूखे बर्ताव ने मेरे मन को मरोड़ रखा है,
दिमाग़ ने प्यार वाले हर रास्ते को तोड़ रखा हैं ,
एक उमीद ही तो था जो मुझे- तुम्से जोड़े रखता,
पर न जाने क्यू वो भी तुमने किसी राह मे छोड़ रखा है,
ये नफरत भी बेवजह दिल के करीब दस्तक दे रखा हैं,
कैसे करू ?अब तुम ही बताओ तुम्हारे वजह से मेरा ये हाल हो रखा हैं।
-
छत्तीसगढ़ के बग़ीचे में अब शायद रहूँगा मै शान से।
खो रहा हूँ अपना अस्तित्व,जो रहता था पहचान में।
हर जीव हो जाएंगे बेघर कैसे दूंगा उनको मकान मे?
जब हो जाऊंगा तबाह तो कैसे पनपे गा नया जहान ये?
अगर आज मैं न रहूँगा तो तुम मनुष्य भी कैसे बचोगे?
कोयले को ही कब तक स्वर्ग से निकालने की सोचोगे?
अगर करना हो कुछ मेरे लिए तो बस इतना एहसान करना।
मेरे ही तरह किसी और जंगल को काटने की भूल मत करना।।
#savehasdeo
-
कितना सुंदर होगा नज़ारा,जब साफ-सुथरा होगा पर्यावरण हमारा?
प्रदूषित करके हमने हर दिन है गुजारा,ये कैसी तकलीफ तुम पर हैं सारा,
न केवल तुम्ही को बल्कि सभी जीव-जंतुओं को कर दिया है हमने बेसहारा,
एक पेड़ अपने स्वांस के नाम पर लगाओ,आप सभी लोगो से है ये एक नारा,
अगर अभी से हमने न दिया सहारा,तो भूल जाओ की कभी था पर्यावरण हमारा।-
तन्हाई एक घर है, जो बिछड़ो का बड़ा शहर है,
जहां हर वक़्त उठता खामोशियों से धीमा लहर है,
न जाने लोग इसमे कैसे बिता बैठते है अपना हर पहर,
डर लगता है,कहीं बन के न आ जाए ये ज़िन्दगी में कहर।
तन्हाई एक घर है, जहां सब बेघर है।।
-
"मौत"
अपनी साँसों को अहमियत देना सीख लो जनाब,
हरपल दुनिया मे मिल रहा हैं लोगो को इसका जवाब,
बेवज़ह बाहर न निकला करो,लग जाए न इस रेस में नंबर तुम्हारा,
घर पर ही बैठ कर सब्र करो,क्या पता ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा ?-
किराए के ज़िन्दगी में भी लोग कितना गर्व से इतराते है,
लालच करते हुए न जाने इनके पास कितने ईमारते है,
किसी का अच्छा न हो जाये ये सोचकर घबराते हैं,
ऐसे ही लोग बड़ी शान से तकलीफों में मरजाते है,
कभी किसी का भलाई भी दिल से किया करो,
वरना पहली फुर्सत में ही यहां से निकला करो।।-
'वक़्त' और 'प्यार' के बीच अजीब समस्या होती है-
"प्यार रहता है तो वक़्त नही मिलता और बुरे वक़्त में कभी प्यार नही मिलता"!-