25 लाख की गाड़ी में घूमने वाला भी
25 रुपए के घड़े में हरिद्वार आता है
इसलिए कभी घमंड ना पालें-
When No One is going to Understand and Talk to us😌, We Relax Ours... read more
छोड़ते भी नहीं हाथ मेरा
और थामते भी नहीं
गैर भी नहीं कहते हमें
और अपना मानते भी नहीं-
इस बरस फिर से वही मलाल रह गया
हाथों में तेरे नाम का गुलाल रह गया
-
नया साल आ चुका है
और नए लोग हमारी जिंदगी में आएंगे
लेकिन इस साल सब फालतू लोगों से दूर रहना है,
जो हमारे लिए अपना दरवाज़ा बंद करे
उसे भी एहसास दिला देना है कि
कुंडी दोनों तरफ से होती है
-
आज कल दिसम्बर और जनवरी
जैसे हो गए हैं रिश्ते
भले ही एक दूसरे के नज़दीक हो
फिर भी दूरियां साल भर की रहती हैं
-
अब कोई शिकायत नहीं रही
मुझे तेरी नज़रअंदाजी से
तू सबके साथ खुश रह,
हम अकेले ही अच्छे हैं-
आज फिर किसी ने मेरा हाल पूछा है
कितना कठिन ये सवाल पूछा है
दिन गुजरता है मुश्किल से मेरा
और कैसा गुजरा ये साल पूछा है
-
दुआ करते हैं खुदा से
तुम्हारी जिंदगी में कोई
ग़म ना हो,
हर दिन मिले हज़ारों खुशियां
भले ही खुशी में शामिल
हम ना हो
-
छोटी सी जिंदगी है
उसमें ग़म बहुत है
लेकिन हम रोते नहीं
हम में दम बहुत है-