Tushar Bhatia   (Tushar Bhatia ✍️)
229 Followers · 57 Following

read more
Joined 1 January 2020


read more
Joined 1 January 2020
27 DEC 2024 AT 19:57

25 लाख की गाड़ी में घूमने वाला भी
25 रुपए के घड़े में हरिद्वार आता है

इसलिए कभी घमंड ना पालें

-


28 MAR 2024 AT 23:34

छोड़ते भी नहीं हाथ मेरा
और थामते भी नहीं
गैर भी नहीं कहते हमें
और अपना मानते भी नहीं

-


26 MAR 2024 AT 22:40

इस बरस फिर से वही मलाल रह गया
हाथों में तेरे नाम का गुलाल रह गया

-


1 JAN 2023 AT 19:03

नया साल आ चुका है
और नए लोग हमारी जिंदगी में आएंगे
लेकिन इस साल सब फालतू लोगों से दूर रहना है,

जो हमारे लिए अपना दरवाज़ा बंद करे
उसे भी एहसास दिला देना है कि
कुंडी दोनों तरफ से होती है

-


1 JAN 2023 AT 13:47

आज कल दिसम्बर और जनवरी
जैसे हो गए हैं रिश्ते
भले ही एक दूसरे के नज़दीक हो
फिर भी दूरियां साल भर की रहती हैं

-


10 JUL 2022 AT 12:49

अब कोई शिकायत नहीं रही
मुझे तेरी नज़रअंदाजी से
तू सबके साथ खुश रह,
हम अकेले ही अच्छे हैं

-


31 DEC 2021 AT 14:18

आज फिर किसी ने मेरा हाल पूछा है
कितना कठिन ये सवाल पूछा है
दिन गुजरता है मुश्किल से मेरा
और कैसा गुजरा ये साल पूछा है

-


9 DEC 2021 AT 12:50

दुआ करते हैं खुदा से
तुम्हारी जिंदगी में कोई
ग़म ना हो,

हर दिन मिले हज़ारों खुशियां
भले ही खुशी में शामिल
हम ना हो

-


1 DEC 2021 AT 18:04

छोटी सी जिंदगी है
उसमें ग़म बहुत है
लेकिन हम रोते नहीं
हम में दम बहुत है

-


31 OCT 2021 AT 19:50

जीतने का मज़ा तब आता है,
जब सब आपके हारने की उम्मीद करते हैं

-


Fetching Tushar Bhatia Quotes