QUOTES ON #AYURVEDADAY

#ayurvedaday quotes

Trending | Latest
25 OCT 2019 AT 10:47

Let's step to
Strengthen over inheritance....
Let's step toward's
Idea of prevention rather than curing...
Let's move towards AYURVEDA ....
Let's us strengthen
AYURVEDA
And
A healthy lifestyle......
For better life......
©Akanksha Gupta
- desired_moments

HAPPY NATIONAL AYURVEDA DAY

-


5 NOV 2018 AT 11:24

मैं केवल लहर मात्र हूँ
आयुर्वेद के भवसागर में
मेरे द्वारा इसकी महिमा में बारे में लिखना
अतिशयोक्ति मात्र है
सूरज को दीया दिखाने जैसा है ।


आयुर्वेद दिवस की शुभकामनाएं ।

-


25 OCT 2019 AT 8:55

स्वस्थ शरीर स्वस्थ वचन

-


14 OCT 2017 AT 20:19


आओ
नव सृजन के दीप जलाएं
वसुधा को जगमगाए
आये थे श्री राम अयोध्या को
सजे थे दरबार स्वागत को ।

शुद्ध करे निज घट मंदिर को
परोपकार पर करे अर्पित जीवन
पहन परिधान नए सभी
प्रेम सोहार्द को हम बढ़ाते है।

घर मे प्रस्थान करे लक्ष्मी-गणेश
मिलकर पूजा थाल सजाते है
दिल वाली दिवाली पर
तीली छोड़ दिल हम लगाते हैं।

आओ...
धनतेरस को आरोग्य माँगकर
भाई दूज तक पर्व ये मनाते है
हम ,तुम ,छोटे ,बड़े सब
खुशियों से भर जाते हैं ।






-


2 NOV 2021 AT 16:13

मुझे नहीं पता कि मैं कफ या पित्त हूं,
बस इतना पता है की तुम वात हो,
में छुटपन से ही तुम्हारी कनिष्ठ पकड़ कर चलती हूं।
जैसे चोथे फेरे में वधू चलती है वर के पीछे।
तुम से ही मेरी गति, तुम से ही मेरे प्राण......

मै तुम्हारे बिना उतनी ही अधूरी हूं,
जितना पंचमहाभूत होते हैं आत्मा के बिना......

तुम सप्तधातु हो और में तुम्हारा सार,
मै तुमसे बनी तुम्हारे हृदय में व्याप्त ओज हूं.....

सुनो तुम मुझे से थोड़ा कम प्यार करना,
में तुमसे थोड़ा ज्यादा करुगी,
घ्रत और मधु का सम संयोग हानिकारक होता है।
एक दूजे के लिए नहीं दुनिया वालों के लिए,
तुम जब जब अथर्ववेद कहालाओगे,
मै तुम्हारी उपवेद आयुर्वेद हो जाऊगी.....

-


4 NOV 2018 AT 22:53

आयुर्वेद के बारे में एक बहुत अच्छी बात ये है
कि इसके उपचार से हमेशा साइड बेनिफिट्स होते हैं,
साइड इफेक्ट्स नहीं।

-


29 OCT 2018 AT 11:52

Learn Ayurveda from your heart
See Ayurveda in every event
Serve Ayurveda to those who need it most
Make Ayurveda to reach its greatest height

-


4 NOV 2018 AT 23:06

समय बदल रहा है और न सिर्फ भारत के नीति निर्माता, बल्कि पूरी दुनिया आयुर्वेद के महत्व को समझ रही है। कुछ साल पहले कौन सोच सकता था कि महानगरीय संस्कृति में पले-बढे लोग निकट भविष्य में कार्बोनेटेड शीतल पेय से अधिक लौकी का रस या करौंदे का रस पसंद करेंगे।

अब जमाना अपना है।।



सभी को आयुर्वेद दिवस की हार्दिक-शुभकामनाएं।।

-


13 NOV 2020 AT 9:45

પરિચય છે લોકોને આતુરાલયમાં મારો,
નિદાનની આગવી શૈલીથી બધા ઓળખે છે,
નથી મારું આ વિરાટ અસ્તિત્વ કોઈથી છાનું,
આયુર્વેદ છું એટલે સર્વ ઓળખે છે...

વેદો, ઉપનિષદો અને ગ્રંથો સમકક્ષ જ્ઞાન છે મારું,
Side effects થી નહિ પણ side benefits થી બધા ઓળખે છે,
એમ જ નથી વિશ્વ પ્રસિદ્ધ ચિકિત્સા પધ્ધતિ મારી,
ભગવાન ધન્વંતરિ થકી સર્વ ઓળખે છે...

-