Neelam meena   (Neelam meena)
26 Followers · 4 Following

सुखिया सब संसार है, खाए अरु सोवै। दुखिया दास कबीर है, जागै अरु रोवै॥
Joined 21 August 2020


सुखिया सब संसार है, खाए अरु सोवै। दुखिया दास कबीर है, जागै अरु रोवै॥
Joined 21 August 2020
16 NOV 2022 AT 7:34

They rose unto the height of frame
They heard the people cheer their names
And speak of him as good.
Success at last they had attained
By toiling day by day;
There's crest of honor was unstained,
They earned in this way.....
They had not sought the easy road
Nor tried a doubtful scheme,
But they had borne his heavy load
Up hill and over stream......
They plodded with courage strong
And earned victory....
That honor could be feigned.
But still They kept a lifted chin.
Filled with the holy thought within.
To earn whatever they gained.....

Yesss we won🥰🥰🥰🥰❣❣

-


14 AUG 2022 AT 0:47

That laughing eye, whose sunny beam
My memory would not cherish less,
Nd oh! That's smile! Whose joyous gleams
Nor mortal language can express....

Adieu but let me cherish still,
The hope with which I cannot part
Contempts may wound and coldness chills,
But still it lingers in my heart.....

Nd how can tell but heaven at last
May answer all my thousands prayers ,
And bid the future pay the best
With joy for anguish, smile for tears.....

-


14 AUG 2022 AT 0:43

Farewell to thee! But not farewell,
To my all fondest thoughts of thee
Within my heart they still shall dwell,
nd they shall cheer n comfort me,
O beautiful n full of grace!
If thou hadst never met my eye,
I had not dreamed a living face,
could fancied Charm so far outvie....

If I May never behold again
That form n face dear to me,
Nor hear thy voice, still would I fain
Preserve, for ave, their memory.....

That voice, the magic of whose tone
Can wake a echo in my breast
Creating feeling that alone
Can make my tranced spirit blest....

-


9 AUG 2022 AT 2:53

As our journey begins we are totally strangers and now it turns as a good friends but anyways you will always a best one whom I met in my life...I have heard many myths about you but I don't believe in them.....firstly we met on 5 Feb 2020 nd on 14 Feb 2020 you hugged me for first time.....
Slowly Slowly our bond is getting stronger which is totally unexpected one....
Midnight lectures, listening music while studying, My drama nd naughtiness, waking up till mid morning nd all that.....
Now lectures turns to advice nd many more things 🙂🙂

-


26 JUN 2022 AT 11:15

आज सबको सबकी खबर है
हां, सब पर सबकी नज़र है।
मुझे भाती है चुप्पी इन दिनो,
क्योंकि ये सन्नाटों शहर है।
नाउम्मीद के भवरं हर तरफ,
न जाने कैसे होती बसर है।
चुभती है तीर सी निगाहें,
सीने मे उतरता जहर है।
हर तरफ डर है पसरा यहाँ,
दर्द मे सिमटा हर पहर है।
बाशिंदे बने हुए है अनजान,
जाने किस हवा का असर है......

-


22 JUN 2022 AT 9:47

योग शक्ति
अथ: योगानुशासनम् ।
यानि व्यक्ति का अनुशासन मे रहना ही योग है।

मैत्री करुणा मुदिता उपेक्षाणाम्
सुख दु:ख पुण्य अपुण्य
विषयाणाम् भावनातश्रित प्रसादनम् ।

सुखी व्यक्ति के प्रति मित्रता
दुखी के प्रति करुणा
सज्जनो के प्रति प्रसन्नता
पापी के प्रति उपेक्षा
भाव रखने से चित प्रसन्न व एकाग्र,
अतः मन की एकाग्रता व शांति - योग

-


10 JUN 2022 AT 11:59

खलने की उम्र में,
सडको पर खिलौना बेचते है,
पेट भरने के खातिर मासूम पल भर अपना बचपन बेचते है,
लाल बत्ती होते ही सड़क पर दौड पडते है......

फुटपाथ पर जीते है,
चौराहो पर कमाते है,
कुछ न मिले तो भूखे ही सो जाते है.....

गरचे सब उसके बंदे है,
तो फक क्यो कितना,
कोई खुशिया खरीदता है,
तो कोई जीने के लिए सांसे बेचता है......

-


31 MAY 2022 AT 8:44

हृदय के शांत सब ख्व़ाब हो,
गंगा के लहरों की आवाज हो,
ऋषिकेश में मेरा वास हो,
माँ गंगा का आशीर्वाद हो.

बद्दुआ कैसे दूँ उस शहर को
जो भूखे पेट को भरता है,
मगर पीने का पानी और
माँ गंगा को दूषित करता है.

माँ गंगा मैली नही होती है,
पापियों के नहाने से,
माँ गंगा मैली होती है,
शहर और कारखानों का कूड़ा बहाने से.

क्षितौ तारयते मान् नागास्तारयतेऽप्यधः।
दिवि तारयते देवास्तेन त्रिपथगा स्मृता।।

-


20 MAR 2022 AT 10:15

मेरे अंदर के बदलाव को समझना इतना मुश्किल हो गया था चेष्टा की सारी बाते beer से भी ज्यादा कड़वी लगने लगी थी ।।।। साली गले से उतर ही नहीं रही थी, बस फिर क्या था रात को आंसू और दिन में दिलासा बस यही बन गई हैं ज़िन्दगी, रोज उसे नए दोस्तों के साथ वक़्त बिताते देख लगता है हम भी कभी साथ बैठकर हसा करते थे इस तरह .....
लेकिन दोस्त इंसान कोई status नहीं है, इरादे चाहे कितने भी नेक क्यों न हों अगर जतना सही न हो तो खुदा भी अजान को आदत समझ लेता है।।
दिल तो मेरा साफ़ था पर वक़्त में खोट थी,
अरे यार चोट लगी थी खून निकल रहा था,
टूटे हुए दोस्ताने की तपती धूप का मेरे वादो का बदन जल रहा था.....
पर सच कहूं कोई गिले शिखवे नहीं क्युकी जब नाते रूप बदलते हैं ना तब १०० गलतियां भी माफी के सामने कम पड़ जाती हैं.....

-


20 MAR 2022 AT 10:06

इस छोटी सी ज ज़िन्दगी में हम हज़ारों लोगों से मिलते हैं। इन हजारों में से सौ लोगो कुछ किताब के पन्ने बन कर रह जाते है।
इन १०० में से हम चुनते हैं एक सबसे प्यारा दोस्त जिसे हम कहते हैं best friend पर ये क्या झील है जब दोस्त रोए तो उसे खुश करना, उसका गुस्सा सहो।
पर रिश्ता एक नाज़ुक पूल से बंधा हुआ है ।।।।
मैने और चेष्टा ने भी एक पूल बनाया ।
वो क्लास बंक करना, वो चाय की चुस्कियां, बेवकत कैंटीन से मैगी खाना, दीपक सर के पास जाकर टाइम पास करना....
मगर इस रिश्ते की सड़क पर ऐसा कहर बरसा की रास्ते के उजड़े ककड़ दरार छोड़ गए।
मुझे आज भी याद है वह दिन जब चेष्टा ने मुझसे मुंह फेरना शुरू कर दिया था
आज फ़िर से मेरी ज़िंदगी के २ टुकड़े करने आया है वक़्त....

-


Fetching Neelam meena Quotes