QUOTES ON #ASPIRANT

#aspirant quotes

Trending | Latest
6 MAR 2022 AT 21:49

A shooting-star freed itself
was falling down.

I chose the path to fly upward,
that's how made myself
free/Astronaut.

-


18 MAY 2021 AT 13:29

Sacrifice always gives positive outcome
It does not gets wasted
So learn to sacrifice

-



ये रिश्तों में सिर्फ स्वार्थ की नदियाँ बहती हैं

नदी में द्वेष रूपी कंकड़

औऱ ईर्ष्या रूपी प्रेत हैं

ये रिश्तों का भवर हैं

भूतो का संसार हैं

सारे मन बेहाल हैं

सारे मस्तिष्क लाचार हैं

खूनी रिश्तों में खून के धब्बे लगे हैं

रिश्तों की औपचारिक पूरी करते करते

लोग थक चुके हैं..!!

-


28 APR 2020 AT 21:23

After some point It's just like you feel
you should quit but you wanted so badly...


So you just keep going..

-


29 MAY 2021 AT 21:16

तुम्हारी मेहनत,कोशिश,लगन
उस वक्त सबको दिखेगी!
जब तुम मसूरी के LBSNAA में होगे!
ना कि उस वक्त जब तुम किताबों
को सामने लिए बैठे रहोगे!!

-


5 SEP 2020 AT 17:36

" बेरोज़गार की आवाज़ "

देश की शक्ति का आधार है युवा,इसकी मनःस्थिती पहचान है इस धरा का
जो करते है सरकारी नौकरी की तैयारी होते है कुछ मध्यमवर्गीय तो कुछ होते है निम्नस्तरीय
उम्मीदो के दीये जलाकर,घर-बार,अपनो को छोड़कर आते है सरकारी नौकरी की तैयारी करने
चाहत होती है आत्मनिर्भर बनने की पर बन जाते है निर्भर सरकारो के झूठे आश्वाशन पर

पहले नोटिफिकेशन के लिए सरकारो को आवाजे दो
फिर कम है भर्ती की संख्या उसका भी दिमाग पर संकट झेलो
फार्म भरकर बैठो,थोड़ा इंतजार करो,धैर्य की परिभाषा समझो
एक नही कई साल परीक्षा होने के नाम पर आश्वाशन समझो

धैर्य हुआ है दुर्बल परीक्षा हुई नही है अब तक
चाहे हो रेलवे,चाहे हो एस.एस.सी,चाहे हो स्टेट भर्ती
अब सरकार बताओ युवा किधर जाये कहो तो सड़क पर ठेले ही लगा ले
गलती से जो परीक्षा हो जाये तो रिजल्ट के लिए हैसटैग ट्रैएंड करवाओ

तो कही रिजल्ट पर स्टे लग जाते,तो कही भर्ती कैंसल हो जाती
अब सरकार बताओ युवा किधर जाये कहो तो पकौड़े तले
बैंको से ना हो भर्ती तो कहो लोन ही देदे सारे युवा बन जाये आत्मनिर्भर

जो करते है सरकारी नौकरी की तैयारी होते है कुछ मध्यमवर्गीय तो कुछ होते है निम्नस्तरीय
उम्मीदो के दीये जलाकर,घर-बार,अपनो को छोड़कर आते है सरकारी नौकरी की तैयारी करने
चाहत होती है आत्मनिर्भर बनने की पर बन जाते है निर्भर सरकारो के झूठे आश्वाशन पर
" हिमांशी...✍ "

-


20 JUL 2020 AT 22:19

होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,,
मेहनत करो खूब मजबूत करके इरादे,
अभी तो बढ़ना है इस light और study table से बहुत आगे...

-



किसी कार्य में यदि कठिनाईयां आकर आपको झुकाना चाहती हों , और ऐसा करने के लिए वो आपको वो सभी दृश्य दिखा रहीं हो जिनसे आप डरते हैं तो निश्चय ही आपकी प्रतिभा का मूल्यांकन स्वयम ईश्वर कर रहें हैं और वह मार्ग आपको सफलता की ऊंचाइयों पर पहुँचा देगा ।

-


24 JUL 2020 AT 10:08

भले मेरे वज़ूद में तिनके की अदाकारी है.,
मगर मुझको डुबाने में समंदर ने हार मानी है

-


15 MAY 2021 AT 18:05

Pyaar mahobbat sab dhoka hai
Padh lo bacho
Aabhi lockdown ka acha mauka hai

-