Khubsurat hote hai vo pal,
Jb palko me sapne hote hai,
Chahe jitne bhi dur rhe,
Apne toh apne hote hai......
खूबसूरत होते है वो पल,
जब पलको में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहे,
अपने तो अपने होते है.......-
रोती आंखों के दरमियान सैकड़ों जज़्बात होते हैं
क्या पता कौन अपने हैं और कौन सिर्फ जज्बाती होते हैं-
बंद आंखो में भी सपने देखे हैं
मैने मेरे लिए दुनिया से लड़ते अपने देखे हैं-
Sabhi gam batana duniyaan ko
Ab nhi lagta muze sahi,
Kya pata sirf apna
Mil jaye vahi khi...........
✍🏻-Akanksha😇😇
-
मुझे रोता देखकर मेरे साथ आसमान भी रोया हैं लगता है उसने भी किसी अपने को खोया है
-
तेरे इश्क में तन्हाई का एक पूरा सफ़र सिर्फ मैने चला है,,
तूने कदम कदम पर मेरे साथ बस खेल ही तो खेला है।।-
जिसे अपनों पर भरोसा नही,वो क्या करेगा,
सिर्फ़ ख़ुद पर भरोसा कर, वो क्या करेगा,
सबकुछ मिल भी जाये तो क्या पायेगा वो,
होगा उत्सवों में अकेला जब,वो क्या करेगा।-
Likhi thi harfo se apne kitab tere liye
Bin padhe hi tomat lagana jayaj nai-
किसी ने पूछा इस दुनिया आपका अपना कौन है ...मैंने कहा वक़्त अच्छा हो तो सब अपने होते हैं वरना सब सपने होते हैं
-