Human organism is more intelligent and selfish than every other organism in the world, so it is most dangerous for anyone.
-
अपेक्षाओं की पूर्ति किए बिना प्रिय रह पाना बहुत ही कठिन है फिर चाहे आपके आदर्श कितने भी ऊंचे क्यू न हो।
-
लक्ष्य एक ही होना चाहिए रास्ते भले ही बहुत सारे बदलने पड़े।
-
When your mind, body and your people are not able to be happy with you, then surely you should think about God and only God.
-
"पैसा"
दुनियाँ की सबसे ताकतवर चीज़ है पैसा
इंसान को सबसे कमजोर बनाता है पैसा
इसके बिना जंगली ही जी सकते हैं यहां
हद से ज्यादा हो तो जंगली बनाता है पैसा
ज़िंदगी अच्छा बनाने को कमाता है पैसा
हर एक मजबूर को मजदूर बनाता है पैसा
हरवक्त बस आराम में नहीं कटता है यहां
किसी के पसीने से ख़ुद को बनाता है पैसा
जिसके पास नही,उसकी इज़्ज़त है पैसा
हर किसी की यहां बस जरूरत है पैसा
सब चाहेंगे खूब गर पास आपके है पैसा
कहीं लालच तो कहीं लज्जत है पैसा।
हर किसी को कहां तौल पाता है पैसा
खुद्दारों को कुछ कहां बोल पाता है पैसा
लालच को ही बस झुका पाया है पैसा
खुदारी को कभी नहीं तोड़ पाता है पैसा।
-
जिसके मैं काम का नही,
वो भी मेरे काम का नही,
मुझे पता है अपना सही,
उन्हे पता है अपना सही,
-
व्यक्ति को विचारवान, तर्कवान व न्यायसम्मत के साथ -साथ व्यावहारिक भी होना चाहिए जिससे उस व्यक्ति के लिए उसके किसी भी योजना का क्रियान्वयन उसके लिए बेहद ही आसान हो जाता है।
-
Thoughts can be considered as the best way for the purification of the mind through which man balances the impulses of his mind.
-
Thoughts have always made humans better, so be considerate.
-