अपनी भावनाओं और शक्तियों पर नियंत्रण करना अनुशासन है कहलाता,
किंतु आजकल प्रत्येक व्यक्ति का अनुशासन के प्रति स्तर गिरा नजर है आता।
आगे बढ़ने की होड़ में पीछे रह गया अनुशासन का साथ, असंतोष ने पकड़ लिया है प्रत्येक व्यक्ति का हाथ।
अनुशासन से व्यक्तित्व का विकास व हमें अपने लक्ष्यों के प्रति केंद्रित रहने में मदद मिलती हैं,
अनुशासन में रहते हमारी जिंदगी अच्छे प्रकार से चलती है।
समृद्धि साईनाथ से प्रार्थना करती है, कि प्रत्येक व्यक्ति शुद्ध रखें अपनी वाणी,
अनुशासन में रहने की कोशिश करें हर प्राणी।-
Dusro ki galti ko pehchanne main
sab mahir hai...
Jab bari apno ki aati hai tab log apni
anushasan ko v badal dete hai...-
अनुशासन पद से नहीं आता
वो तो संस्कारों की देन है
मानव के जीवन का अमृत
चरित्र के अस्तित्व की मजबूत कड़ी
जो कहीं खो गयी है
अभिमान के कदमों तले
अभिमान का विष मानव संस्कृति में घुल
मार रहा है उसे पलछिन
आखिर कैसा है ये जहर जो आतंक का दूसरा नाम
पड़ोसी देश का ना होकर अपने देश में
ना ध्यान संस्कृति को बनाये रखने में
अनुशासन के अभाव में ठोकर खाता जनजीवन
कुकर्म हो रहे दुनिया के कोने कोने में
आखिर क्या है इन सबका एकमात्र कारण
मानव मूल्यों का हो रहा पतन
सिर्फ एक ही चीज है समाधान
अनुशासन
अनुशासन
अनुशासन
-
शिक्षा के साथ अनुशासन बहुत जरूरी हैं
वरना JNU युहीं बदनाम ना होती...-
अनुशासन कठिन जरूर लगता है, लेकिन आदत बन जाए तो अच्छे रिजल्ट की गारंटी देता है,
-
पहले खुद ही अनुशासन के नाम पर
बन्दिशों मे कैद करते हो,
गर बाहर निकलना चाहे तो फ़िर उसे
बेहया, बद्तमीज़ कहते हो!-
No one cares if you marry or stay single.
All those happy faces are the results of good food and good music or fake.
But if a significant portion of a community refuses to marry, politicians take note.-