एक दोस्त का दूसरा, तीसरा चौथा, शिकायत दूसरे से,
लेकिन पहला शिकायत दोस्त से ही होना चाहिए,
और अगर ऐसा नहीं है, तो आपका दोस्त दो मुह वाला सांप है,-
https://motivaterrajeev.blogspot.com/?m=
...sollution teller
And... read more
जिस लड़की से प्यार करते हो आप
उसके उसके मम्मी पापा को उस लड़की से ज्यादा प्यार करो
लड़की आपको भगवान और आपके परिवार को मन्दिर बना देगी-
चूहा निगले हुए सांप और
बेवजह गुस्सा होने वाले इंसान
को नहीं छूना चाहिए...
आपको सिर्फ उल्टी और उबाल मिलेगा-
इंसान किसी का दुख नहीं,
समझता सायद इसलिए
क्युकी ईश्वर ने जीवन के
कई सारे पड़ाव बनाये है,
जबजब आप उस पड़ाव को
समय समय के बाद छूते जाओगे
आपको खुद महसूस होगा की
आपने कब अच्छा और कब बुरा किया था
इसलिए अगर आने वाले पालो मे बगैर
पश्चताप और ग्लानि के साथ जीवन
जीना है तो इंसान ना सही होसके तो कमसेकम
जानवरो के साथ बेवजह प्रेम कीजिये-
आप कुछ भी करो दिक्कत यह नहीं है,
लेकिन आप जो करते हो आप
उसी का रिटर्न एक्सेप्ट नहीं करना चाहते,
आपका एक-एक एक्टिविटी पर
कुदरत का नजर है,
जो आप कर रहे हो उसी के
अकॉर्डिंग पाने की हिम्मत चाहत और इच्छा रखो,-
कि मैं तनहाई को तन्हाई में तनहा
कैसे छोड़ दूं
ये तन्हाई ही है, जिसने
तन्हाई में मेरा
बड़ा साथ दिया है-