Tripti Mandeliya   (Tripti Mandeliya)
649 Followers · 27 Following

read more
Joined 4 May 2019


read more
Joined 4 May 2019
27 JUN AT 11:26

स्त्रीत्व की रक्षा करते करते वह खुद खाक हो गई
फिर भी उसके चरित्र पर ही दाग तराशते रहे लोग

-


25 JUN AT 22:22

दीवाना यह दिल हुआ है
जबसे तुम्हें देखा है
ना नींद ना चैन है
बस मन बहका है
मिले नसीब अपना
इसमें तेरे नाम की ही रेखा है।

-


25 JUN AT 22:17

आपकी ही आगोश में जीवन यह निसावर करती हूं
बिना आपके कोई भी पल जीना मैं दुश्वार करती हूं
रब के अलावा सिर्फ आपके ही सजदे में सिर झुका
हां, मैं आपसे अपनी मोहब्बत का इज़हार करती हूं

-


25 JUN AT 20:55

नजरों से नजरों को मिलाए बैठे हैं
मिलन के ख्वाब सजाए बैठे हैं
क्यों इतना इंतजार करवाते हो
हम दिल का तोहफा लाये बैठे हैं

-


18 JUN AT 21:02

इस कड़वाहट से न मुझे देखो जब जीवन तुम्हारे नाम है।
मन से ये बोझ उतार , तू ही मेरी सुबह तू ही मेरी शाम है

-


18 JUN AT 20:53

ममत्व का रिश्ते में वात्सल्य जरुरी है
यह समर्पण है न ही कोई मजबूरी है
कितने ही उतार - चढ़ाव हो रिश्तों में
पर जीवन में सामंजस्य जरुरी है

-


18 JUN AT 20:45


यह इश्क है कोई बगावत नहीं है

-


18 JUN AT 20:41

बातों में दर्द
मुलाकातों में दर्द
झलकता है पर
बेदर्दी समझता नहीं है
अब जुदाई सही नहीं जाती

-


18 JUN AT 2:32


सुकून भरी जिंदगी के लिए ही इतने ख्वाब पिरोए हैं
शांति के साथ दो जून की रोटी का सपना संजोए हैं
ये मजदूर है साहब इनके शरीर का अथक प्रयास है
कठिन मेहनत करने के बाद ही गहरी नींद में सोए हैं

-


17 JUN AT 9:56

अनकहे जज्बातों का समुद्र है हमारे दरमियां
उमंगों की लहर सिर्फ मेरे मन में समायी हुई है
तुम अंजान हो इस दिल के भंवर से जिस तरह
बावजूद उसके जहन में तेरी याद छाई हुई है।

-


Fetching Tripti Mandeliya Quotes