"𝐙𝐢𝐧𝐝𝐚𝐠𝐢" के सफर में कई अजनबी हमसे टकराते है,
कुछ "𝐬𝐚𝐟𝐚𝐫" के साथी बन जाते है ,
तो कुछ सिर्फ एक "𝐂𝐡𝐞𝐡𝐚𝐫𝐚" लेकिन ,
सबसे "𝐊𝐡𝐨𝐨𝐛𝐬𝐮𝐫𝐚𝐭" रिश्ता एक जाने पहचाने अजनबी का है,
ना कोई उम्मीदें... ना कोई वादे... ना कोई झूठे "𝐈𝐫𝐚𝐚𝐝𝐞",ना ही कोई "𝐏𝐲𝐚𝐫" और ना ही कोई "𝐍𝐚𝐟𝐫𝐚𝐭"....सिर्फ आज की मुस्कुराहटें "𝐃𝐢𝐥" की चोरी,आँखों का मिलना, एक दूसरे को देखकर "𝐍𝐚𝐣𝐚𝐫𝐨"को हटा लेना, बस सफर में "𝐒𝐚𝐚𝐭𝐡𝐢" बने रहना.....
मीठी सी "𝐘𝐚𝐚𝐝𝐞𝐢𝐧" और मुस्कुराने के कई "𝐖𝐚𝐣𝐚𝐡"मिल जाते है,
और किसी को थोड़ा बहुत जान कर भी ना पहचानना एक सबसे "𝐤𝐡𝐨𝐨𝐛𝐬𝐮𝐫𝐚𝐭"रिश्ता बन जाना......!!❤️-
जरुरी नहीं हर रिश्ते को मोहब्बत का नाम दिया जाए
कुछ अंजान रिश्ते मोहब्बत से भी बढ़कर होते है-
Kyu koi kisi,
ki wajah ban jata hai,
Na chahte hue bhi,
koi itne paas ho jata hai,
Kyu bante hai aise,
anjan rishte jindagi me,
Jo kabhi na toote,
iska darr laga rehta hai
Mat nibha aisa rishta Jimmy
Jiska anjam tumhe acche se pata hai....-
ख्वाहिशें जगाने पर,अंजाम होते हैं।
जिंदगी अगर है,तो मौत के भी पैगाम होते हैं।।-
कुछ रिश्तें इतने खूबसुरत होते हैं,
जो अंजान होके भी,बहुत खास हो जाते हैं !-
Kuchh hone ki aash
Aur Kuchh na hone ki abhas
ke bich Kuchh log
ek dusre ke liye
bahut Kuchh ban jaate hai...-
Na hum tumha janta hain....
Na tum hamain....
Lakin asha kuch bat hain jo is anjan rishta ko or vhi khash banata hain....-
मत करो हिसाब उसकी महोब्बत का,
वो रातों में मुझे सुलाने आई है।
जब भी रोया हूं में,
वो मुझे चुप कराने आई है।
हा कभी कभी रूठ जाती थी मुझसे,
पर खुद रूठ कर भी मुझे मनाने आई है।
कई बार लड़ लिया करता था उससे,
फिर अपना समझ कर समझने आई है।
इश्क़ तो बहुत किया है उसने मुझसे,
तभी तो रो कर मेरे सामने मुस्कुराके आई है।
यूं तो लोग बहुत मिले
ज़िन्दगी में साथ देने वाले,
उसे देख कर लगता है
की मेरे लिए ज़िन्दगी गवाने आई है।
हा वादा तो कोई नहीं किया था उसने,
फिर भी उन वादो को निभाने आई है।
आई थी एक दोस्त बनकर ज़िन्दगी में
अब लगता है तोफे में ज़िन्दगी लाई है।
-