कुछ खास नहीं बस तेरा नाम लिखा था आज कागज पर
अरे !! कलम की तो बात छोड़ो.,पन्ना पन्ना इतराने लगा-
Aayesha Pathan✍🏻
(Aayesha pathan✍🏻)
438 Followers · 41 Following
ऐ कलम बस इतना सा अहसान करदे !!🙏🏻
कह ना पाई जो जुबान वो बयाँ कर दे !!✍🏻✍🏻
कह ना पाई जो जुबान वो बयाँ कर दे !!✍🏻✍🏻
Joined 8 November 2020
22 OCT 2021 AT 17:30
22 OCT 2021 AT 14:23
इश्क वालो के पास इतनी फुरसत कहा ,
की वो गम लिखेंगे...
कलम इधर लाओ,
बेवफाओ के बारे मे हम लिखेंगे ✍️✍️-
25 SEP 2021 AT 20:33
मेरी ख़ामोशी में सन्नाटा भी हैं और शोर भी हैं,
तूने गौर से नहीं देखा, इन आखों में कुछ और भी हैं.-
7 JUL 2021 AT 14:50
खायी थी कसम कि नहीं देखेंगे उन्हें आज
जैसे हि क्लास कि तरफ बढ़ते गए
नज़र आया उनका चहेरा आज
जी कर रहा था बस उन्हें देखते रहना है आज
पर क्या करें खायी थी कसम नहीं देखेंगे उन्हें आज
-
7 JUL 2021 AT 12:59
जरुरी नहीं हर रिश्ते को मोहब्बत का नाम दिया जाए
कुछ अंजान रिश्ते मोहब्बत से भी बढ़कर होते है-
22 JUN 2021 AT 4:29
जिसको तुम चाहो वो मोहब्ब्त है तो फिर
जो तुम्हे चाहे उसका क्या???-
23 MAY 2021 AT 13:36
अब ख्वाहिश बस इतनी सी है
तेरे जिंदगी का एक हिस्सा बनना है मुझे-
23 MAY 2021 AT 12:59
बहुत कमज़ोर है याददाश्त मेरी
पर आज भी तुझसे जुड़ी हर एक बात मुझे याद है-